प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में स्वदेशी फाइटर जेट तेजस में उड़ान भरी है। वह पायलट की ड्रेस पहनकर विमान में सवार हुए। पीएम ने कहा कि स्वदेशी क्षमताओं में मेरे विश्वास को काफी हद तक बढ़ा दिया है।
बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित HAL (Hindustan Aeronautics Limited) के परिसर में पहुंचे। यहां स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस का निर्माण किया जाता है। पीएम ने तेजस विमान में उड़ान भरी। इस दौरान वह पायलट की ड्रेस में नजर आए। अपनी यात्रा के दौरान पीएम ने तेजस जेट के उत्पादन सहित एचएएल की विनिर्माण सुविधा की समीक्षा की।
तेजस भारत का पहला स्वदेशी फाइटर जेट है। यह एक सीट वाला लड़ाकू विमान है। इसके दो सीट वाले वर्जन भी तैयार किए गए है। इनका इस्तेमाल नए पायलटों को ट्रेनिंग देने के लिए होता है। एक सीट पर ट्रेनी पायलट और दूसरे पर उसके इंस्ट्रक्टर बैठते हैं। पीएम जिस विमान में सवार हुए वह दो सीट वाला है। विमान को पायलट ने उड़ाया।
तेजस में उड़ान भरने के बात पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "तेजस पर सफलतापूर्वक उड़ान पूरी की। यह अनुभव अविश्वसनीय रूप से समृद्ध था। इसने हमारे देश की स्वदेशी क्षमताओं में मेरे विश्वास को काफी हद तक बढ़ा दिया है। हमारी राष्ट्रीय क्षमता के बारे में मुझमें नए सिरे से गर्व और आशावाद की भावना पैदा की है।"
रक्षा क्षेत्र में बढ़ रही आत्मनिर्भरता
मोदी सरकार ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसका असर दिख रहा है। हथियारों के मामले में भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। तेजस विमान इसका बड़ा उदाहरण है। तेजस विमान का पहला वर्जन 2016 में इंडियन एयरफोर्स में शामिल किया गया था। वर्तमान में IAF के दो स्क्वाड्रन ( 45 स्क्वाड्रन और 18 स्क्वाड्रन) पूरी तरह LCA तेजस से काम कर रहे हैं।
मोदी सरकार ने 83 LCA Mk 1A (LCA तेजस का अगला वर्जन) वायुसेना में शामिल करने का फैसला किया है। इसके लिए HAL को 36,468 करोड़ रुपए का ऑर्डर दिया गया है। विमानों की डिलीवरी फरवरी 2024 से शुरू होने वाली है। केंद्र सरकार ने तेजस ने नए वर्जन LCA Mk 2 को विकसित करने के लिए 9 हजार करोड़ रुपए खर्च को मंजूरी दी है। यह मध्यम वजन कैटेगरी का फाइटर जेट होगा और बेहद घातक होगा।
यह भी पढ़ें- मोदी ने पहना फाइटर पायलट जैसा ड्रेस, न देखा होगा PM का वर्दी वाला Look
तेजस के इंजन सहित स्वदेशीकरण को और बढ़ावा देने के लिए जून 2023 में पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान भारत में GE इंजन के निर्माण के लिए टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर GE के साथ बातचीत की गई थी।
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया ड्रेसिंग रूम में PM मोदी: YouTube पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा वीडियो, आप भी देखें