वनडे वर्ल्डकप 2023 के फाइनल में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम में मैच देखने के लिए पहुंचे। यह फाइनल मुकाबला भारतीय टीम हार गई और ऑस्ट्रेलिया ने 6ठीं बार ट्रॉफी पर कब्जा किया। 

PM Modi's Trending Video. वनडे वर्ल्डकप 2023 के फाइनल में हारने वाली टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। यह वीडियो मंगलवार को जारी किया गया देखते ही देखते वायरल हो गया। प्रधानमंत्री द्वारा खिलाड़ियों से मुलाकात और उनसे बातचीत का यह खूबसूरत वीडियो यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो में पीएम मोदी अपने घर के बच्चों की तरह से टीम इंडिया के खिलाड़ियों से बात कर रहे हैं और हार के बाद उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं। जो भी यह वीडियो देख रहा है, वह पीएम मोदी की तारीफ कर रहा है।

Scroll to load tweet…

टीम इंडिया के खिलाड़ियों से पीएम ने की बात

वनडे वर्ल्डकप 2023 फाइनल के बाद पीएम मोदी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली से हाथ मिलाया और कहा कि आप सब 10 मैच जीतकर आए हैं। यह खेल में होता रहता है, पूरा देश आपको देख रहा है। इसके बाद पीएम मोदी ने हेड कोच राहुल द्रविड़ से हाथ मिलाया। फिर रविंद्र जडेजा के पास पहुंचे और गुजराती में हालचाल लिया। इसके बाद पीएम मोदी ने मोहम्मद शमी को गले लगा लिया और तीन बार उनकी पीठ थपथपाकर शाबासी दी। पास में ही खड़े जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल से भी पीएम ने बात की और सभी प्लेयर्स को दिल्ली आने का न्यौता दिया।

यह भी पढ़ें

Watch Video: 1982 के एशियन गेम्स में कैसे इंदिरा गांधी ने मनाया था जन्मदिन, IMF से लोन लेकर पानी की तरह बहाया गया पैसा