Hindi

मोदी बने फाइटर पायलट, कभी नहीं देखा होगा PM का वर्दी वाला लुक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बेंगलुरु में स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी। इस दौरान वह फाइटर पायलट की तरह G-Suit में नजर आए।

Hindi

पीएम ने तेजस में भरी उड़ान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बेंगलुरु में स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी। इस दौरान वह फाइटर पायलट की तरह G-Suit में नजर आए।

Image credits: X-Narendra Modi
Hindi

ब्लैक गॉगल्स में दिखे पीएम

पीएम दो सीट वाले तेजस विमान में सवार हुए और फाइटर जेट की उड़ान का आनंद किया। इस दौरान वह ब्लैक गॉगल्स लगाए दिखे।

Image credits: X- Narendra Modi
Hindi

G-Suit पहने हुए थे नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी फाइटर पायलट की तरह G-Suit पहने हुए थे। लड़ाकू विमान में उड़ान भरने के लिए यह जरूरी होता है। आपने पीएम का ऐसा वर्दी वाला लुक नहीं देखा होगा।

Image credits: X- Narendra Modi
Hindi

फाइटर जेट में उड़ने के लिए G-Suit है जरूरी

फाइटर जेट में उड़ान के दौरान उसमें सवार व्यक्ति को जमीन पर गुरुत्वाकर्षण बल के कई गुणा अधिक बल झेलना पड़ता है। G-Suit ऐसी स्थिति में काम आता है।

Image credits: X- Narendra Modi
Hindi

दो सीट वाले तेजस में सवार हुए पीएम

पीएम मोदी तेजस जेट के दो सीट वाले वर्जन में सवार हुए। इसका इस्तेमाल पायलटों को ट्रेनिंग देने में होता है। एक सीट पर ट्रेनी पायलट और दूसरे पर इंस्ट्रक्टर बैठते हैं।

Image credits: X-Narendra Modi
Hindi

एक इंजन वाला विमान है तेजस

तेजस हल्के वजन वाला फाइटर जेट है। इसका आकार भी छोटा है। इसमें एक इंजन लगा है। यह बेहद फुर्तीला फाइटर जेट है। 

Image credits: X-Narendra Modi
Hindi

तेजस को रडार से पकड़ना है मुश्किल

छोटे आकार और कम्पोजिट मटेरियल से बने होने के चलते तेजस को रडार से पकड़ पाना कठिन होता है। यह हवा में लड़ाई से लेकर जमीन पर हमला जैसे सारे काम कर सकता है।

Image credits: X-Narendra Modi

उत्तरकाशीः सुरंग में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन की इनसाइड PHOTOS

भारत-आस्ट्रेलिया की भिडंत का गवाह बनेंगे दुनिया के तमाम दिग्गज

आपका पासवर्ड कितना है सुरक्षित? इनको तो पलक झपकते हैकर्स कर देंगे हैक

सुब्रत राय: बिहारी जिसने दो हजार की पूंजी से हजारों करोड़ कमाया