अहमदाबाद शहर और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप फाइनल की सुरक्षा में 6 हजार से अधिक सिक्योरिटी फोर्सेस तैनात होंगे।
अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधान मंत्री रिचर्ड मार्ल्स सहित दर्जनों दिग्गज मैच देखेंगे।
अमित शाह, अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी, सिंगापुर के मंत्री के. शनमुगम, TN के मंत्री उदयनिधि स्टालिन, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, मेघावलय सीएम कोनराड संगमा शामिल हैं।
जीएस मलिक ने कहा कि एक लाख से अधिक दर्शकों की आवाजाही और दिग्गजों की सुरक्षा में गुजरात पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), होम गार्ड और अन्य जवानों को तैनात किया गया है।
स्टेडियम में 3 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। प्रमुख स्थलों पर भी सिक्योरिटी फोर्स को डिप्लाय किया गया है।
जीएस मलिक ने कहा कि आरएएफ की एक कंपनी स्टेडियम के अंदर तो दूसरी कंपनी स्टेडियम के बाहर तैनात किया गया है।
शहर पुलिस ने वायरलेस नेटवर्क से लैस आयोजन स्थल के अंदर एक अस्थायी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया है। यह कम्युनिकेशन फेल होने पर भी काम करेगा।
आईजी और डीआइजी रैंक के चार सीनियर आईपीएस और 23 डीसीपी तैनात हैं। इसके अलावा 39 एसीपी और 92 इंस्पेक्टर्स को तैनात किया गया है।
मैच के दौरान किसी भी रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु (सीबीआरएन) इमरजेंसी में एनडीआरएफ को तैनात किया गया है।
बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वाड की 10 टीमों के साथ-साथ चेतक कमांडो की दो टीमें और एक स्पेशल यूनिट स्टेडियम के पास रहेंगी।
पांच बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया और दो बार के चैंपियन भारत के बीच इस बार फाइनल है। इसमें एयरशो व कई अन्य कार्यक्रम भी होंगे।