भारत में प्रस्तावित ई-एयर टैक्सी की टैरिफ ऑन रोड चलने वाली टैक्सी के आसपास ही रहेगी ताकि हर कोई इसे अफोर्ड कर सके।
National Nov 09 2023
Author: Dheerendra Gopal Image Credits:Our own
Hindi
प्रदूषण और जाम से मिलेगी मुक्ति
एयर ई-टैक्सी की शुरूआत होने से प्रदूषण और जाम से मुक्ति मिलने की काफी संभावना है।
Image credits: Our own
Hindi
ई-विमान पर पांच लोग आ जा सकते
ई-विमान चार पैसेंजर्स और एक पायलट को 100 मील (लगभग 161 किलोमीटर) तक ले जा सकता है।
Image credits: Our own
Hindi
दिल्ली, बेंगलुरू और मुंबई में होगी शुरू
ई-टैक्सी सर्विस 200 विमानों के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मुंबई और भारत की सिलिकॉन वैली बेंगलुरू में शुरू होगी।
Image credits: Our own
Hindi
90 मिनट की यात्रा महज 7 मिनट में होगी पूरी
दिल्ली में कार से जिस यात्रा में आमतौर पर 60 से 90 मिनट लगते हैं, उसमें एयर टैक्सी से लगभग 7 मिनट लगेंगे।
Image credits: Our own
Hindi
अमेरिकी कंपनी ने दिया प्रस्ताव
इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज और अमेरिका की आर्चर एविएशन ने 2026 में इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सर्विस शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। मंजूरी मिलने के बाद वह इसे जल्द से जल्द शुरू करना चाहेगी।