Hindi

रोड टैक्सी के समान होगी कीमतें

भारत में प्रस्तावित ई-एयर टैक्सी की टैरिफ ऑन रोड चलने वाली टैक्सी के आसपास ही रहेगी ताकि हर कोई इसे अफोर्ड कर सके।

Hindi

प्रदूषण और जाम से मिलेगी मुक्ति

एयर ई-टैक्सी की शुरूआत होने से प्रदूषण और जाम से मुक्ति मिलने की काफी संभावना है।

Image credits: Our own
Hindi

ई-विमान पर पांच लोग आ जा सकते

ई-विमान चार पैसेंजर्स और एक पायलट को 100 मील (लगभग 161 किलोमीटर) तक ले जा सकता है।

Image credits: Our own
Hindi

दिल्ली, बेंगलुरू और मुंबई में होगी शुरू

ई-टैक्सी सर्विस 200 विमानों के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मुंबई और भारत की सिलिकॉन वैली बेंगलुरू में शुरू होगी।

Image credits: Our own
Hindi

90 मिनट की यात्रा महज 7 मिनट में होगी पूरी

दिल्ली में कार से जिस यात्रा में आमतौर पर 60 से 90 मिनट लगते हैं, उसमें एयर टैक्सी से लगभग 7 मिनट लगेंगे।

Image credits: Our own
Hindi

अमेरिकी कंपनी ने दिया प्रस्ताव

इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज और अमेरिका की आर्चर एविएशन ने 2026 में इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सर्विस शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। मंजूरी मिलने के बाद वह इसे जल्द से जल्द शुरू करना चाहेगी।

Image credits: Our own

चीन-पाक सावधान, इंडियन आर्मी को मिलने जा रहा प्रलय लाने वाला यह हथियार

दुनिया में सबसे खराब है इन 10 शहरों की हवा, चार भारत के

सचिन पायलट को दामाद बनाने तैयार नहीं थी अब्दुल्ला फैमिली, फिर यूं झुकी

पैसेंजर की केबल टूटी एक्सप्रेस ट्रेन आकर टकरा गई, जारी हुई हेल्पलाइन