भारत में प्रस्तावित ई-एयर टैक्सी की टैरिफ ऑन रोड चलने वाली टैक्सी के आसपास ही रहेगी ताकि हर कोई इसे अफोर्ड कर सके।
एयर ई-टैक्सी की शुरूआत होने से प्रदूषण और जाम से मुक्ति मिलने की काफी संभावना है।
ई-विमान चार पैसेंजर्स और एक पायलट को 100 मील (लगभग 161 किलोमीटर) तक ले जा सकता है।
ई-टैक्सी सर्विस 200 विमानों के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मुंबई और भारत की सिलिकॉन वैली बेंगलुरू में शुरू होगी।
दिल्ली में कार से जिस यात्रा में आमतौर पर 60 से 90 मिनट लगते हैं, उसमें एयर टैक्सी से लगभग 7 मिनट लगेंगे।
इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज और अमेरिका की आर्चर एविएशन ने 2026 में इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सर्विस शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। मंजूरी मिलने के बाद वह इसे जल्द से जल्द शुरू करना चाहेगी।