राजस्थान में कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने पत्नी सारा अब्दुल्ला से तलाक ले लिया है। इस बात का खुलासा सचिन पायलट ने 2023 के चुनाव के लिए भरे नामांकन में किया है।
फारुक अब्दुल्ला का दामाद बनने के लिए सचिन पायलट को कम पापड़ नहीं बेलने पड़े। सचिन और सारा अब्दुल्ला की लव-स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।
सचिन पायलट पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट के बेटे हैं। सचिन लंदन के जिस कॉलेज में पढ़ते थे, उसी में फारुक अब्दुल्ला की बेटी सारा भी पढ़ाई कर रही थीं।
लंदन के कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला करीब आ गए। दोनों की कुछ मुलाकातों में ही इनके बीच प्यार पनपने लगा।
जब सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला के घरवालों को इनकी प्रेम कहानी पता चली तो दोनों की फैमिली ने काफी नाराजगी जताई। लेकिन सचिन-सारा तो हमेशा के लिए एक-दूजे का होने की ठान चुके थे।
परिजनों के विरोध के बावजूद सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला एक-दूजे से मिलते रहे और अपने प्यार को जरा भी कम नहीं होने दिया। दोनों ने घरवालों को मनाने के लिए खूब पापड़ भी बेले।
हालांकि, जब इनके घरवाले तैयार नहीं हुए तो सारा अब्दुल्ला ने अपने पिता फारुक अब्दुल्ला से बगावत करते हुए आखिरकार 2004 में सचिन पायलट से गुपचुप शादी कर ली।
सचिन-सारा की शादी के बाद जब इनके परिवार वालों को इसका पता चला तो काफी विरोध हुआ। सचिन हिंदू परिवार से हैं, जबकि सारा नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला की बेटी हैं।
शादी के बाद सचिन-सारा साथ रहने लगे। कुछ समय बाद सचिन का परिवार मान गया लेकिन सारा की फैमिली लंबे समय तक बेटी से नाराज रही। बाद में बेटी के सामने अब्दुल्ला परिवार को भी झुकना पड़ा।
सचिन-सारा के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम आरन जबकि छोटे का विहान पायलट है। हालांकि, सचिन-सारा ने जैसे सीक्रेट मैरिज की थी, उसी तरह अपने तलाक की खबर को भी सबसे छुपाकर रखा।