Hindi

सचिन पायलट को दामाद बनाने तैयार नहीं थी अब्दुल्ला फैमिली, फिर यूं झुकी

Hindi

Sachin Pilot ने पत्नी सारा अब्दुल्ला से लिया तलाक

राजस्थान में कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने पत्नी सारा अब्दुल्ला से तलाक ले लिया है। इस बात का खुलासा सचिन पायलट ने 2023 के चुनाव के लिए भरे नामांकन में किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

फिल्मी कहानी से कम नहीं सचिन-सारा की लव स्टोरी

फारुक अब्दुल्ला का दामाद बनने के लिए सचिन पायलट को कम पापड़ नहीं बेलने पड़े। सचिन और सारा अब्दुल्ला की लव-स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।

Image credits: Instagram
Hindi

लंदन के जिस कॉलेज में पढ़ते थे सचिन उसी में थीं सारा अब्दुल्ला

सचिन पायलट पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट के बेटे हैं। सचिन लंदन के जिस कॉलेज में पढ़ते थे, उसी में फारुक अब्दुल्ला की बेटी सारा भी पढ़ाई कर रही थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

पढ़ाई के दौरान ही सचिन पायलट को दिल दे बैठीं सारा अब्दुल्ला

लंदन के कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला करीब आ गए। दोनों की कुछ मुलाकातों में ही इनके बीच प्यार पनपने लगा।

Image credits: instagram
Hindi

सारा के पिता फारुक अब्दुल्ला थे शादी के खिलाफ

जब सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला के घरवालों को इनकी प्रेम कहानी पता चली तो दोनों की फैमिली ने काफी नाराजगी जताई। लेकिन सचिन-सारा तो हमेशा के लिए एक-दूजे का होने की ठान चुके थे।

Image credits: Getty
Hindi

फैमिली को मनाने सारा-सचिन ने खूब पापड़ बेले लेकिन..

परिजनों के विरोध के बावजूद सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला एक-दूजे से मिलते रहे और अपने प्यार को जरा भी कम नहीं होने दिया। दोनों ने घरवालों को मनाने के लिए खूब पापड़ भी बेले।

Image credits: instagram
Hindi

सारा ने पिता फारुक अब्दुल्ला से बगावत कर सचिन से की शादी

हालांकि, जब इनके घरवाले तैयार नहीं हुए तो सारा अब्दुल्ला ने अपने पिता फारुक अब्दुल्ला से बगावत करते हुए आखिरकार 2004 में सचिन पायलट से गुपचुप शादी कर ली।

Image credits: Getty
Hindi

दोनों ने गुपचुप शादी कर ली और परिजनों को खबर तक नहीं हुई

सचिन-सारा की शादी के बाद जब इनके परिवार वालों को इसका पता चला तो काफी विरोध हुआ। सचिन हिंदू परिवार से हैं, जबकि सारा नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला की बेटी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

आखिर बेटी के सामने अब्दुल्ला परिवार को भी झुकना पड़ा

शादी के बाद सचिन-सारा साथ रहने लगे। कुछ समय बाद सचिन का परिवार मान गया लेकिन सारा की फैमिली लंबे समय तक बेटी से नाराज रही। बाद में बेटी के सामने अब्दुल्ला परिवार को भी झुकना पड़ा।

Image credits: Social Media
Hindi

दो बेटों आरन और विहान की मां हैं Sara Abdullah

सचिन-सारा के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम आरन जबकि छोटे का विहान पायलट है। हालांकि, सचिन-सारा ने जैसे सीक्रेट मैरिज की थी, उसी तरह अपने तलाक की खबर को भी सबसे छुपाकर रखा।

Image credits: Social Media

पैसेंजर की केबल टूटी एक्सप्रेस ट्रेन आकर टकरा गई, जारी हुई हेल्पलाइन

कौन है डोमिनिक मार्टिन जिसने कलामासेरी सीरियल ब्लास्ट को दिया अंजाम?

गगनयान टेस्ट की खास बातें, 17 km की ऊंचाई पर अलग होगा क्रू मॉड्यूल

जानें गगनयान मिशन का पूरा बजट, ऐसा करने वाला भारत दुनिया का चौथा देश