दरअसल, दुनिया के अधिकांश लोग एक सामान्य पासवर्ड चुनते हैं। इन पासवर्ड्स को हैकर्स को तोड़ना बेहद आसान है। दस पासवर्ड को आसानी से हैक होता।
National Nov 17 2023
Author: Dheerendra Gopal Image Credits:Our own
Hindi
यह पासवर्ड टूटेगा महज 1 सेकेंड में
123456, पासवर्ड सबसे अधिक उपयोग होता है। एक सेकेंड में यह क्रैक हो जाता। 363,265 यूजर्स इसे चुनते हैं। admin...पासवर्ड भी बेहद असुरक्षित है। 118,270 लोग इसे यूज कर रहे।
Image credits: Our own
Hindi
यह भी पलक झपकते टूटता लेकिन सबसे अधिक यूजर्स
12345678 पासवर्ड को 63,618 यूजर्स यूज कर रहे लेकिन टूटता पलक झपकते हैं। इसी तरह 12345 पासवर्ड भी 56,676 लोग यूज करते।
Image credits: Our own
Hindi
Password भी है पासवर्ड
Password भी पासवर्ड के लिए यूज होता है। इसे 52,334 यूजर्स इस्तेमाल करते हैं और हैक करना बेहद आसान है। Pass@123 को भी तोड़ने में पांच सेकेंड से कम समय लगता। इसके 49,958 यूजर्स हैं।
Image credits: Our own
Hindi
इसे तोड़ने में एक सेकेंड लगेगा
123456789 पासवर्ड भी 41403 यूजर्स इस्तेमाल करते। एक सेकेंड से भी कम समय में यह क्रैक हो जाएगा। Admin@123 को 22,646 यूजर्स ने चुना है लेकिन इसे तोड़ने में एक साल लग सकता।
Image credits: Our own
Hindi
लेकिन India@123 तो तीन घंटे में ही हैकर्स कर लेंगे क्रैक
India@123 पासवर्ड वाले अधिक सतर्क रहें। 3 घंटे में क्रैक हो जाएगा। 16,788 इसे यूज करते। admin@123 पासवर्ड को 34 मिनट में हैक किया जा सकता है। फिर भी 16,573 यूजर्स इसे चुनते हैं।