
Uttarakhand Tunnel Rescue. उत्तराखंड के उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों की सुरक्षित निकासी के लिए पूरे देश में प्रार्थना की जा रही है। श्रमिकों के परिवार के लोग भी जल्द से जल्द अपने परिजनों के बाहर निकलने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन अब 17वें दिन में पहुंच गया है। ताजा जानकारी के अनुसार सुरंग में फंसे मजदूरों तक पहुंचने के लिए रैट होल तैयार किया जा रहा है। इंडियन आर्मी भी पूरी तरह से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। माना जा रहा है कि जल्दी ही जल्द श्रमिकों को बाहर निकालने की गुड न्यूज आ सकती है। माना जा रहा है कि 17वें दिन गुड न्यूज मिल सकती है क्योंकि रेस्क्यू टीम अब फंसे मजदूरों के पास पहुंच चुकी है।
Uttarakhand Tunnel Rescue: अब तक की 10 बड़ी अपडेट
देहरादून से कितनी दूर है सिलक्यारा
उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में 17 दिन पहले भूस्खलन की वजह से 41 मजदूर सुरंग में फंस गए हैं। इन्हें निकालने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। देहरादून से करीब 7 घंटे की ड्राइव के बाद सिलक्यारा टनल है। यह टनल सरकार की चारधाम यात्रा को हर मौसम में चालू करने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
सुबह-सुबह पाकिस्तान और चीन को बड़ा झटका, जानें किन देशों तक भूकंप से कांप गई धरती
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.