उत्तराखंड: फाइनल स्टेज में है सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने का अभियान, एम्बुलेंस कर रहीं इंतजार

उत्तरकाशी के सिल्कयारा में सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने का अभियान (Uttarakhand tunnel rescue operation) फाइनल स्टेज में है। बचाव अभियान सुबह 8 बजे तक खत्म हो सकता है।

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सिल्कयारा में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए चलाया जा रहा बचाव अभियान (Uttarakhand tunnel rescue operation) फाइनल स्टेज में है। सुरंग के बाहर एम्बुलेंस मजदूरों का इंतजार कर रहीं हैं। हॉस्पिटल को पहले से तैयार कर रखा गया है।

सिल्कयारा में बन रहे सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था। इसके चलते 41 मजदूर सुरंग में फंस गए। सुरंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए लोहे के पाइप डाले गए हैं। बचाव दल के सदस्य गिरीश सिंह रावत ने बताया है कि बचाव अभियान अपने अंतिम चरण में है। रिजल्ट अगले एक से दो घंटे में आ जाएगा। मजदूरों को निकालने के लिए पाइपलाइन डाली जा रही है। मलबे में फंसे स्टील के टुकड़ों को काटकर हटा दिया गया है।

Latest Videos

जोजिला टनल के परियोजना प्रमुख और बचाव अभियान टीम के सदस्य हरपाल सिंह ने कहा है कि बचाव अभियान सुबह 8 बजे तक खत्म हो सकता है। पाइप 44 मीटर तक कवर हो चुका है और अभी 12 मीटर और कवर करने पर काम चल रहा है।

NDRF के जवानों ने किया अभ्यास

सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए एनडीआरएफ के जवान तैनात हैं। बुधवार की शाम जवान ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर सुरंग के अंदर गए थे। सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए 800मिमी व्यास वाले स्टील पाइप डाले गए हैं। इनके अंदर से रेंगते हुए मजदूरों को बाहर आना है। एनडीआरएफ के सेकेंड-इन-कमांड रविशंकर बधानी ने बताया है कि एनडीआरएफ के जवानों ने एक मॉक ड्रिल की है कि वे पाइप के माध्यम से मलबे के दूसरी तरफ कैसे जाएंगे, जहां मजदूर फंसे हुए हैं। एनडीआरएफ के जवान अपने साथ पहिए वाला स्ट्रेचर भी ले जाएंगे। इसपर लिटाकर मजदूरों को तेजी से बाहर निकाला जा सकता है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के सिल्कयारा में फंसे मजदूरों की रिपोर्टिंग के लिए सरकार ने जारी की गाइडलाइन, असंवेदनशील रिपोर्ट्स पर लगेगी रोक

बुधवार शाम से ही सुरंग के बाहर एम्बुलेंस मजदूरों के निकाले जाने का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच ऐसी जानकारी मिली है कि सुरंग के अंदर डॉक्टरों की एक टीम को तैनात किया जाएगा। वे बाहर निकाले जाने से पहले मजदूरों की सेहत की जांच करेंगे।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड टनल हादसे में फंसे सभी 41 मजदूर सुरक्षित, देखें पहली तस्वीर और Video

NDRF के जवान ऑक्सीजन किट पहनकर पाइप में रेंगते हुए सुरंग के अंदर जाएंगे। वे अपने साथ स्ट्रेचर भी ले जाएंगे। इसके साथ एक रस्सी और मजदूरों के लिए ऑक्सीजन किट भी ले जाया जाएगा। स्ट्रेचर को दोनों ओर से रस्सी से बांधा जाएगा। इसके बाद एक-एक कर मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी