स्कूल में दोस्तों के साथ खेल रहा था 10 साल का बच्चा, टीचर की सजा से हुई मौत

ओडिशा के जाजपुर जिले के ओरली के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक ने 10 साल के बच्चे को साथियों के साथ खेलने के चलते उठक-बैठक की सजा दी। सजा के दौरान बच्चे की तबीयत बिगड़ी, जिससे उसकी मौत हो गई।

 

ओडिशा। चौथी क्लास में पढ़ने वाले 10 साल के बच्चे को उसके स्कूल के शिक्षक ने ऐसी सजा दी कि उसकी मौत हो गई। यह घटना मंगलवार को ओडिशा में हुई। मामला जाजपुर जिले के ओरली के सरकारी स्कूल सूर्य नारायण नोडल उच्च प्राथमिक विद्यालय का है। मृतक छात्र की पहचान रुद्र नारायण सेठी के रूप में हुई है।

मंगलवार को 10 साल का छात्र रुद्र स्कूल में दोपहर को तीन बजे चार साथी छात्रों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान एक शिक्षक ने उसे ऐसा करते देख लिया। आरोप है कि शिक्षक ने रुद्र को उठक-बैठक करने की सजा दी। उठक-बैठक करने के दौरान रुद्र बेहोश होकर जमीन पर गिर गया।

Latest Videos

मंगलवार की रात रुद्र को घोषित किया गया मृत

स्कूल के शिक्षकों ने पहले रुद्र को होश में लाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए। इसी बीच रुद्र के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। उसका घर पास में ही है। परिजन जल्द स्कूल पहुंचे। इसके बाद वे शिक्षकों की मदद से रुद्र को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां से रूद्र को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया। मंगलवार की रात रुद्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: राजौरी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो अधिकारी समेत चार जवानों की मौत

बीईओ ने कहा- शिकायत मिलने पर करेंगे जांच

संपर्क करने पर रसूलपुर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) नीलांबर मिश्रा ने कहा कि उन्हें अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा, "अगर औपचारिक शिकायत मिलती है तो जांच की जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।" वहीं, रसूलपुर के सहायक खंड शिक्षा अधिकारी प्रवंजन पति ने स्कूल का दौरा किया और घटना की जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए 21 राहतकर्मी घुसे, कभी भी मिल सकती है "Big News"

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट