उत्तराखंड में 22 जून तक लॉकडाउन, लेकिन कुछ शर्तों के साथ चार धाम यात्रा खोली गई

उत्तराखंड में बेशक कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है, लेकिन उस पर पूरी तरह काबू पाने के लिए यहां 22 जून की सुबह तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। हालांकि कुछ पाबंदियों के साथ चार धाम यात्रा खोल दी गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 263 नए मामले सामने आए हैं। 

देहरादून. उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा खोल दी है। हालांकि इसमें कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं। उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू 22 जून की सुबह तक बढ़ाया गया है। राज्य में अनलॉक की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से हो रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए चारधाम यात्रा केवल जिलास्तर पर खोली गई है। यानी दूसरे राज्यों और राज्य के दूसरे जिलों के लोग यहां नहीं आ सकते हैं। जैसे-बद्रीनाथ धाम की यात्रा में चमोली ज़िले के लोगों, केदारनाथ धाम की यात्रा रुद्रप्रयाग ज़िले और गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा केवल उत्तरकाशी ज़िले के लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। यात्रियों के पास कोविड की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य है।

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में मिले 263 नए केस
राज्य में पिछले 24 घंटे में 263 नए मामले सामने आए हैं। यहां अब तक 3.36 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस समय यहां 4600 से अधिक एक्टिव केस हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 629 लोग ठीक हुए। अब तक 3.19 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं। यहां अब पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की मौत हुई। अब तक राज्य में 6900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Latest Videos

25 अप्रैल से शुरू हुआ था कोविड कर्फ्यू
राज्य में संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए 25 अप्रैल से कोविड कर्फ्यू की शुरूआत हुई थी। इसमें शहरी क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया था, लेकिन 11 मई से पूरे राज्य में यह लागू कर दिया गया था। अभी मार्केट कुछ पाबंदियों के साथ हफ्ते में तीन दिन खुल रहे हैं। सिर्फ मिठाइयों की दुकानें हफ्ते में पांच दिन खोले जाने की छूट है। वहीं, शादियों में अब बीस के बजाय पचास लोग शामिल हो सकते हैं। हालांकि सभी मेहमानों के लिए आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें-72 दिन बाद सबसे कम 70000 मामले, 2 हफ्ते में घटकर 10 लाख से नीचे आया एक्टिव मामलों का ग्राफ, पर मौतें बेकाबू

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़