देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) के सम्मान में उत्तराखंड वार मेमोरियल ने एक कैलेंडर जारी किया है। स्वर्गीय बिपिन रावत को समर्पित कैलेंडर की एक कॉपी सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे को भेंट की गई।
देहरादून। देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) के सम्मान में उत्तराखंड वार मेमोरियल (Uttarakhand War Memorial) ने एक कैलेंडर जारी किया है। स्वर्गीय बिपिन रावत को समर्पित कैलेंडर की एक कॉपी वार मेमोरियल के अध्यक्ष तरुण विजय ने सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (Manoj Mukund Naravane) को भेंट की।
उत्तराखंड के योद्धाओं की तस्वीरों वाले इस कैलेंडर को नए साल के अनोखे तोहफे के रूप में डिजाइन किया गया है। उत्तराखंड वार मेमोरियल के अध्यक्ष तरुण विजय ने इसे स्वर्णिम विजय वर्षगांठ के अवसर पर जारी किया। बिपिन रावत को समर्पित इस कैंडर में मेजर विभूति धौंडियाल, मेजर चित्रेश बिष्ट, गजेंद्र सिंह बिष्ट, जसवंत सिंह रावत, लेफ्टिनेंट कर्नल धन सिंह थापा, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली आदि की तस्वीरे हैं।
सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने वार मेमोरियल के प्रयासों की सराहना की है। इस अनोखे कैलेंडर को आम लोग भी खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 50 रुपए है। इसे खरीदने के लिए warmrmorialuk@gmail.com पर ऑडर देना होगा।
बाता दें कि जनरल बिपिन रावत का निधन 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। हादसे में बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें
कैप्टन वरुण सिंह: कभी ना हारने वाला योद्धा मौत से हार गया, जानें उनकी जांबाजी के किस्से
CDS नहीं जनरल MM Naravane को मिला COSC चेयरमैन का पद, बिपिन रावत के निधन से खाली थी पोस्ट