
नई दिल्ली। उत्तराखंड (Uttarakhand Bus Accident) में हुए बस हादसे में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना जिले (Panna) के तीर्थयात्री सवार थे। पन्ना जिले के 28 लोगों को चारधाम यात्रा के तहत यमुनोत्री लेकर बस जा रही थी। यमुनोत्री हाईवे पर डामटा (Damata) और बर्नीगाड के पास यह हादसा हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई है। छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेस्क्यू टीम मौके पर जुटी हुई है। पीएम मोदी ने शोक जताते हुए मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपये की अहेतुक सहायता प्रधानमंत्री राहत कोष से देने का ऐलान किया है। सभी घायलों को पचास-पचार हजार रुपये पीएम रिलीफ फंड से मिलेगा। उधर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसा की मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दे दिया है। पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृहमंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक जताया है। उत्तराखंड राज्य परिवहन विभाग ने भी मृतक आश्रितों व गंभीर रूप से घायलों के लिए मुआवजा का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें: बस एक झपकी और मौत के आगोश में समा गईं 24 जिंदगियां...बिना रूके तीसरी ट्रिप पूरा करने जा रही थी बस
तीर्थयात्रियों की लिस्ट जो बस में सवार थे...
राजकुमार 38
राजकंवर 58
मेनका प्रसाद 56
सरोज 54
बद्रीप्रसाद 63
कर्ण सिंह 62
उदयसिंह 63
हक्कीराजा 60
चनरकली 61
मोतीलाल 62
बलदेव 77
कुसुमबाई 77
अनिल कुमारी 50
कर्णबिहारी 69
प्रभा 63
शकुंतला 60
पार्वती 62
शिलाबाई 61
विश्वकांत 39
चंद्रकला 57
कनछेदीलाल 62
राजाबाई 59
धनीराम 72
कामबाई 57
वृंदावन 61
कमला 59
रामसखी 63
गीताबाई 55
(Note: पन्ना जिले के 28 लोगों को चारधाम यात्रा के तहत यमुनोत्री लेकर बस जा रही थी।)
परिवहन विभाग ने किया मुआवजा का ऐलान
उत्तराखंड बस हादसा में मारे गए लोगों के मुआवजे का ऐलान परिवहन विभाग ने भी किया है। उत्तराखंड राज्य परिवहन विभाग ने मृतकों के परिवार को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। जबकि गंभीर रूप से घायलों को चालीस हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल को BJP ने किया निलंबित, पैगंबर मुहम्मद पर की थी अपमानजनक टिप्पणी
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.