उत्तराखंड सीएम बोले- 'पुराने वीडियो से अफवाह ना फैलाएं', हेल्पलाइन नंबर भी किया जारी

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर के टूटने से भारी तबाही मची हुई है। रेणी गांव के पास ये ग्लेशियर टूटा है इस आपदा में बताया जा रहा है कि 50 से भी ज्यादा लोग लापता हो गए हैं और सर्च टीम लोगों को खोजने का काम लगातार कर रही है।

चमोली. उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर के टूटने से भारी तबाही मची हुई है। रेणी गांव के पास ये ग्लेशियर टूटा है इस आपदा में बताया जा रहा है कि 50 से भी ज्यादा लोग लापता हो गए हैं और सर्च टीम लोगों को खोजने का काम लगातार कर रही है। इसी बीच उत्तराखंड सरकार ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है। साथ ही उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपील की है कि पुराने वीडियो डालकर किसी प्रकार की अफवाह ना फैलाएं। 

तबाही को लेकर अलर्ट है प्रशासन

Latest Videos

चमोली में ग्लेशियर टूटने से मची भारी तबाही को लेकर प्रशासन अलर्ट है। किसी भी विपरीत स्थिति से निपटने के लिए उत्तराखंड सीएम ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। इसके साथ ही गृह मंत्रालय इस घटना पर पूरी नजर बनाए हुए है। आईटीबीपी के रीजनल रिस्पांस सेंटर गोचर से एक बड़ी टीम मौके की ओर रवाना हो चुकी है। 
 
क्या बोले सीएम रावत

उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं और आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो आपदा परिचालन केंद्र के नंबर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें। कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं। वहीं, एनडीआरएफ के 200 जवानों को भेजा गया है। आईटीबीपी के जवान जो चमोली के पास मौजूद थे, उन्हें भी मौके पर भेजा गया है। पर्वतारोही के जवानों को शामिल किया गया है, जो तुरंत पुल बनाने में माहिर हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच