Vaccination Update : बूस्टर डोज पर अगले माह फैसला, जल्दबाजी में नहीं है सरकार

कोरोना (Covid-19) टीकाकरण (Vaccination) को लेकर सरकार की पहली प्राथमिकता 100 प्रतिशत पात्र आबादी का टीकाकरण करना है। अभी वह बूस्टर डोज पर कोई निर्णय नहीं ले रही है। यदि विशेषज्ञों ने कहा तो अगले महीने तक इस पर फैसला हो सकता है। 

नई दिल्ली। देश में तीसरी लहर का खतरा और कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद भी केंद्र सरकार कोरोना (Covid-19) वैक्सीन (Vaccine) बूस्टर डोज देने की जल्दबाजी में नहीं है। असल में सरकार पहले 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा करने पर जोर दे रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने हाल में ही कहा था कि तीसरी खुराक देने के संबंध में कोई भी निर्णय स्थिति को देखते हुए विशेषज्ञों की सिफारिश के आधार पर लिया जाएगा।  उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य पहले पूरी आबादी को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज देना है। तीसरी खुराक (Booster Dose) के संबंध में सरकार कोई सीधा निर्णय नहीं करेगी। कोई भी फैसला आईसीएमआर (ICMR)और विशेषज्ञों की सिफारिश के आधार पर होगा। आईसीएमआर के सूत्रों के मुताबिक यह अगले महीने तक हो सकता है।

79 फीसदी आबादी को मिली First Dose
देश में 79 प्रतिशत वयस्क आबादी को वैक्सीन की पहली डोज मिल चुकी है। 38 प्रतिशत पात्र आबादी ऐसी है जो दोनों डोज लगवा चुकी है। देश में 12 करोड़ से अधिक लोगों को समय होने के बावजूद दूसरी डोज नहीं लग पाई है, इसलिए सरकार पहले इन छूट गए लोगों को टीका मुहैया कराने पर जोर दे रही है। 

Latest Videos

एक डोज ही कम कर देती है असर 
नीति आयोग (Niti Ayog) के सदस्य - स्वास्थ्य डॉ. वी. के. पाल का कहना है कि तेजी से टीकाकरण का बहुत ही सकारात्मक असर सामने आया है। इससे लोगों की प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हुई है। दिल्ली में सीरो सकारात्मकता दर 97 प्रतिशत, उत्तरप्रदेश में 88 प्रतिशत और तेलंगाना में 85 प्रतिशत दर्ज की गई है। एक अध्ययन के अनुसार जिन लोगों ने कोविड टीके की पहली खुराक भी ली है, उन पर कोविड का घातक परिणाम सामने नहीं आया है।  

हर माह 30-35 करोड़ डोज बन रहे
आईसीएमआर के डॉ. एनके अरोड़ा का कहना है कि देश को तीसरी खुराक देने के बजाय 100% पात्र आबादी को टीके की दोनों खुराक देना आवश्यक है। अगर कोई व्यक्ति किसी भी तरीके से कोविड टीके की तीसरी खुराक ले भी लेता है, तो वह रिकॉर्ड में नहीं आएगी। टीके की बूस्टर डोज के बारे में अध्ययन किया जा रहा है। अगले महीने तक इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी हो सकते हैं। देश में अभी प्रति माह 30 से 35 करोड़ टीके बन रहे हैं।

यह भी देखें
Covid-19 :देश में 12 करोड़ लोगों को नहीं लगी दूसरी डोज, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बोले- जारी रखें लड़ाई
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब के छठे चैप्टर पर लिखीं वो लाइन क्या हैं जिस पर मचा है बवाल?

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts