डाटा एंट्री से लेकर वैक्सीन लगाने तक...देश में सबकुछ शुरू हो गया है, लेकिन सिर्फ 4 राज्यों में वो भी ड्राई रन

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि ड्राई रन के दौरान को विन (Co-WIN) में डाटा एंट्री, कोरोना वायरस वैक्सीन वितरण की निगरानी के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, परीक्षण रसीद और आवंटन, टीम के सदस्यों की तैनाती, लाभार्थियों का मॉक ड्रिल शामिल है।
 

नई दिल्ली. कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए दो दिनों के लिए चार राज्यों में ड्राई रन किया जा रहा है। ये राज्य  पंजाब, असम, आंध्र प्रदेश और गुजरात है। 

डाटा एंट्री से लेकर वितरण तक..सब किया जा रहा
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि ड्राई रन के दौरान को विन (Co-WIN) में डाटा एंट्री, कोरोना वायरस वैक्सीन वितरण की निगरानी के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, परीक्षण रसीद और आवंटन, टीम के सदस्यों की तैनाती, लाभार्थियों का मॉक ड्रिल शामिल है।

Latest Videos

आंध्र प्रदेश, पंजाब, गुजरात और असम राज्य ड्राई रन के बाद केंद्र को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे। मंत्रालय ने कहा कि ड्राई रन में कोरावायरस वायरस वैक्सीन के लिए कोल्ड स्टोरेज और परिवहन व्यवस्था का परीक्षण, उचित शारीरिक गड़बड़ी के साथ सत्र स्थलों पर भीड़ का प्रबंधन भी शामिल होगा। ड्राइ रन के दौरान जो मुश्किलें आएंगी, जो अनुभव और वक्त लगेगा, उसपर रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

जनवरी से वैक्सीन लगने की शुरुआत हो सकती है
सरकार ने पहले ही कह दिया है कि संभव हुआ तो जनवरी से ही वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो जाएगा। आम आदमी तक वैक्सीन पहुंचाने की एक लंबी प्रक्रिया है। जैसे- वैक्सीन का भंडारण, राज्यों में वैक्सीन भेजना और फिर जिला स्तर तक आम आदमी को वैक्सीन लगाना। 

वैक्सीन के लिए इस प्रक्रिया को किया जाएगा पूरा

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...