Vaishno Devi Stampede:भीड़ को खदेड़ने पुलिस ने बरसाए डंडे; तो मैं भागकर खंभे पर लटक गया;नहीं हुआ था कोई झगड़ा

नए साल पर माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़(Vaishno Devi Stampede) को लेकर सुरक्षा और व्यवस्था इंतजामों की कई खामियां सामने आ रही हैं। घटना के चश्मदीद गवाह(eyewitness) ने कहा कि जैसे ही अफरा-तफरी मची, पुलिस ने लाठियां बरसाना शुरू कर दी। डंडे से बचने लोग भागने लगे।

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2022 5:32 AM IST / Updated: Jan 01 2022, 11:06 AM IST

जम्मू.नए साल पर माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़(Vaishno Devi Stampede) को लेकर सुरक्षा और व्यवस्था इंतजामों की कई खामियां सामने आ रही हैं। हादसा देर रात करीब 2.45 बजे हुआ। किसी बात को लेकर कुछ श्रद्धालुओं में हुई मारपीट के चलते लोगों में भगदड़ मच गई थी। हादसे के बाद के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें मंदिर में भारी भीड़ दिखाई दे रही है। लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों ने और भी नए खुलासे किए हैं। बता दें कि इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 घायल हैं।

पुलिस ने डंडे बरसाए, तो भागने लगे लोग
ग्रेटर नोएडा से वैष्णोदेवी पहुंचे गिरीश ने बताया कि वो भीड़ में बुरी तरह फंसे हुए थे। इस बीच सुरक्षबलों ने डंडे मारना शुरू कर दिए। इससे लोग पीछे पलटकर भागने लगे। वे भी भागे। लेकिन एक बार भीड़ उनके ऊपर से गुजर गई। वे उठे और गेट नंबर-3 की ओर भागकर एक खंभे पर जाकर चढ़ गए।

Latest Videos

अमृतसर से अपने 9 साल के बेटे के साथ पहुंचे संदीप कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी भीड़ में गुम हो गई। यहां व्यवस्थाओं का बेहद बुरा हाल था।

कुछ लोगों का कहना है कि वहां न एंबुलेंस का इंतजाम था और न व्हीलचेयर। एक चश्मदीद ने कहा कि किसी के बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ था। ढलान होने से लोग एक-दूसरे को धक्का देकर आगे चढ़ रहे थे। इसी बीच कुछ बच्चे-महिलाएं नीचे गिर पड़े। इसके बाद भगदड़ मच गई।

आधिकारिक सूत्रों(Official sources) के मुताबिक आधी रात के करीब 2:45 बजे कटरा में त्रिकुटा पहाड़ियों पर गुफा मंदिर के अंदर गर्भगृह के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से भगदड़ मची। घटना के तुरंत बाद ही पुलिस ने बचाव अभियान शुरू कर दिया था और सभी घायलों को अस्पतालों में ले जाया गया। कुछ की हालत गंभीर बताई गई है।

गृहमंत्री ने किया tweet
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने tweet करते हुए लिखा-“माता वैष्णो भवन में भगदड़ के कारण हुई त्रासदी दिल दहला देने वाली है। इससे जानमाल के नुकसान से आहत हैं। इस दुखद घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है।''

हेल्पलाइन नंबर
श्राइन बोर्ड ने एक समर्पित हेल्पलाइन की स्थापना की, जिससे फोन नंबर: 01991234804 और 01991234053 पर संपर्क किया जा सकता है।

जिला प्रशासन द्वारा स्थापित हेल्पलाइन हैं
पीसीआर कटरा 01991-232010/9419145182, पीसीआर रियासी 01991245076/9622856295; डीसी रियासी नियंत्रण कक्ष 01991-245763/9419839557

यह भी पढ़ें
वैष्णो देवी मंदिर हादसा: चश्मदीद ने बताया क्यों मची भगदड़, कैसे माता के दरबार में छाया मातम..देखिए तस्वीरें
दो-तीन युवकों के बीच झड़प से माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़, 13 लोगों की मौत, 20 घायल
Vaishno Devi Stampede: चढ़ने को लेकर पहले बहस, फिर धक्का-मुक्की और मच गई भगदड़, जान बचाने पिलर पर चढ़ गए लोग

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev