सार
नए साल पर माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़(Vaishno Devi Stampede) के कई चौंकाने वाले बयान सामने आ रहे हैं। हादसा देर रात करीब 2.45 बजे हुआ। किसी बात को लेकर कुछ श्रद्धालुओं में हुई मारपीट के चलते लोगों में भगदड़ मच गई थी। हादसे के बाद के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें मंदिर में भारी भीड़ दिखाई दे रही है।
श्रीनगर. नया साल-2022 कई लोगों के लिए दु:खद समाचार लेकर आ गया। नए साल पर बेहतर कल की कामना मांगने जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णोदेवी मंदिर पहुंचे हजारों लोगों के बीच अचानक भगदड़ मच गई। इस हादसे में अधिकृत तौर पर 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। 20 से अधिक लोग घायल हैं। माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़(Vaishno Devi Stampede) के कई चौंकाने वाले बयान सामने आ रहे हैं। हादसा देर रात करीब 2.45 बजे हुआ। किसी बात को लेकर कुछ श्रद्धालुओं में हुई मारपीट के चलते लोगों में भगदड़ मच गई थी। हादसे के बाद के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें मंदिर में भारी भीड़ दिखाई दे रही है।
श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं
01991-234804
01991-234053
जिला प्रशासन द्वारा स्थापित हेल्पलाइन हैं
पीसीआर कटरा 01991-232010/9419145182, पीसीआर रियासी 01991245076/9622856295; डीसी रियासी नियंत्रण कक्ष 01991-245763/9419839557
जान बचाने लोग लोहे के पिलर और रैलिंग पर चढ़ गए
हादसे के दौरान के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें लोग पिलर और लोहे की रैलिंग पर चढ़े देखे गए। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के मुताबकि हादसा 3 नंबर गेट पर हुआ है। यहां काफी भीड़ थी। ढलान के कारण लोगों को चढ़ने में दिक्कता हो रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों में झड़प हो गई। इससे लोग गिर पड़े और फिर भगदड़ मच गई।
उपराज्यपाल ने दिए जांच के आदेश
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू में दरगाह के पास वैष्णो देवी भवन में आज हुई भगदड़ की उच्च स्तरीय जांच(High-level inquiry) के आदेश दिए गए हैं। जांच समिति की अध्यक्षता प्रधान सचिव (गृह) करेंगे, जिसमें एडीजीपी, जम्मू और मंडलायुक्त, जम्मू सदस्य होंगे। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा-कटरा के माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 लोग की मौत और 13 लोग घायल हुए हैं। घटना लगभग सुबह 2:45 बजे हुई और प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार एक तर्क छिड़ा जिसके परिणामस्वरूप लोगों ने एक-दूसरे को धक्का दिया और फिर भगदड़ मच गई। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दु:ख जताते हुए कहा-माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी से बात की और स्थिति का जायज़ा लिया।
यह भी पढ़ें
Welcome 2022: नये साल का पैगाम-'जीवन चलने का नाम'...लोगों ने ऐसे किया स्वागत, उम्मीद है कि 'सब बेहतर होगा'
दो-तीन युवकों के बीच झड़प से माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़, 12 लोगों की मौत, 13 घायल