
जम्मू: 6 जून को जम्मू और कश्मीर जाने वाले प्रधानमंत्री मोदी, जम्मू के कटरा और श्रीनगर के बीच रेल सेवा की शुरुआत करेंगे। कटरा और श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलेगी। यह रूट 272 किलोमीटर लंबे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (यूएसबीआरएल) प्रोजेक्ट का अहम हिस्सा है, जो कश्मीर घाटी को सीधे देश के रेल नेटवर्क से जोड़ेगा।
इससे पहले यूएसबीआरएल प्रोजेक्ट के तहत 2009 में खाजीगुंड-बारामूला रूट, 2014 में उधमपुर-कटरा रूट और 2024 के फरवरी में बनिहाल-संगलदान रूट बना था। लेकिन इनमें से कोई भी रूट कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से नहीं जोड़ता था। 6 जून को शुरू होने वाला कटरा-श्रीनगर रूट पहली बार कश्मीर घाटी को देश के बाकी रेल नेटवर्क से जोड़ेगा।
इसी दिन, चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे आर्च ब्रिज का भी प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे। उसके बाद, वो रेलवे अधिकारियों से बातचीत करेंगे।