गजब! काशी के सब्जी व्यापारी ने टमाटर की सिक्यूरिटी के लिए रखे खतरनाक बाउंसर

Published : Jul 10, 2023, 03:31 AM ISTUpdated : Jul 10, 2023, 09:44 AM IST
tomato bouncers.1

सार

सब्जियों के दाम इस समय आसमान छू रहे हैं। खास कर टमाटर तो आम आदमी की पहुंच से काफी दूर हो गया है। हालात ये हैं कि यूपी के वाराणसी जिले में एक सब्जी विक्रेता ने टमाटर की सुरक्षा के लिए बाउंसर रखे हैं। पूर्व सीएम ने इस पर रिएक्ट किया है। 

नेशनल डेस्क। सोने-चांदी की तरह सब्जियां भी आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही हैं। हरी सब्जियों के अलावा अन्य सभी की कीमतें आसमान छू रही है। इनमें टमाटर के दाम तो ऐसे हैं कि लोग सुनते ही दुकान से आगे बढ़ जाते हैं। मोलभाव के बाद भी आम लोगों की रेंज से टमाटर बाहर हो गया है। हालात ये हैं कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में तो एक सब्जी विक्रेता ने टमाटर की सुरक्षा के लिए दो बाउंसर ही रख लिए हैं। 

टमाटर की सुरक्षा में तैनात किए दो बाउंसर
वाराणसी के लंका क्षेत्र में एक सब्जी विक्रेता इन दिनों काफी चर्चा में आ गया है। दरअसल टमाटर जो कि इस समय सब्जियों में सबसे महंगा है उसकी सुरक्षा के लिए दो बाउंसर अपॉइंट किए हैं। सब्जी विक्रेता ने टमाटर के लिए सिक्योरिटी लगा रखी है। सब्जी विक्रेता अजय फौजी बताते हैं कि खरीदारी के समय ग्राहक अक्सर उग्र होने लगते हेैं। मोलभाव को लेकर रोज होने वाली बहस से बचने के लिए उसने दो बाउंसर तैनात किए हैं।

ये भी पढ़ें. डबल सेंचुरी लगाने के करीब टमाटर, सब्जी का अब स्वाद बढ़ाने के लिए टोमेटो की जगह डालें ये 4 चीजें

सब्जी विक्रेता अजय फौजी सपा कार्यकर्ता भी
सब्जी विक्रेता अजय फौजी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता भी हैं। अजय फौजी ने इससे पहले समजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर वाराणसी में टमाटर के आकार का केक काटा था। 

खरीदारों से होती थी बहस
सब्जी विक्रेता ने बताया कि टमाटर की कीमत को लेकर दुकान आने वाले खरीदारों से रोज ही बहस होती थी। कई बार तो ग्राहक उग्र होने लगते थे। आए दिन बहस होने लगी तो उन्होंने दुकान पर वर्दी में बाउंसर ही तैनात कर दिए। 

ये भी पढ़ें. सब्जी के दाम तोड़ रहे कमरः 2 किलो आम से भी ज्यादा कीमत में मिल रहा एक किलो टमाटर, अदरक के दाम में 2 KG अनार

सुब 9 से 5 बाउंसर तैनात
सब्जी विक्रेता फौजी बताते हैं कि इस समय टमाटर की कीमत 140-160 रुपये प्रति किलो है। ठेले पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बाउंसर तैनात रहते हैं. हालांकि बाउंसर को वह कितना पेमेंट करते हैं इसके बारे में  उन्होंने कुछ भी नहीं बताया। 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कही ये बात
टमाटर के बढ़ते दाम को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी चिंता जाहिर की है।  सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी फौजी और उसके बाउंसरों से संबंधित वीडियो ट्वीट की है। ट्वीट में अखिलेश यादव ने कहा है कि टमाटर को भाजपा को 'जेड-प्लस' सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

24 जनवरी की 7 बड़ी खबरें: ट्रंप का टैरिफ अल्टीमेटम, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है PAK, मौनी रॉय से बदसलूकी
ज्ञान पोस्ट क्या है? क्या डाक सेवा सच में भारत के बच्चों की पढ़ाई बदल सकती है?