UIDAI ने की अपील, पहचान पत्र के रूप में स्वीकार करने से पहले करें आधार का वेरिफिकेशन

Published : Nov 24, 2022, 04:20 PM IST
UIDAI ने की अपील, पहचान पत्र के रूप में स्वीकार करने से पहले करें आधार का वेरिफिकेशन

सार

UIDAI ने राज्य सरकारों से आग्रह किया है कि आधार कार्ड वेरिफिकेशन को लेकर गाइड लाइन जारी करें। आधार कार्ड का इस्तेमाल कोई व्यक्ति अपने पहचान के सबूत के रूप में करता है तो उसे जरूर वेरिफाइ किया जाना चाहिए।  

नई दिल्ली। आधार कार्ड (Aadhaar Card) का इस्तेमाल पूरे देश में पहचान पत्र के रूप में होता है। आधार कार्ड में छेड़छाड़ या फर्जी आधार कार्ड इस्तेमाल किए जाने की खबरें भी आती रहती हैं। इसे रोकने के लिए आधार कार्ड जारी करने वाली अथॉरिटी UIDAI (Unique Identification Authority of India) राज्य सरकारों से अपील किया है कि वे आधार को पहचान के प्रमाण के रूप में इस्तेमाल किए जाने पर उसका वेरिफिकेशन जरूर करें। 

UIDAI ने कहा कि किसी व्यक्ति की पहचान स्थापित करने के लिए आधार को फिजिकल या इलेक्ट्रॉनिक रूप में स्वीकार करने से पहले संस्थाओं को आधार को वेरिफाई करना चाहिए। UIDAI के अनुसार वेरिफाई होने से आधार कार्ड का संभावित दुरुपयोग रोका जा सकता है। इससे आधार कार्ड के सही इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा। 

यह भी पढ़ें- जामा मस्जिद में लड़की की एंट्री बैन, प्रवक्ता बोले- यहां गलत हरकत करती हैं ये, पढ़ें महिला आयोग ने क्या कहा...

आधार कार्ड से छेड़छाड़ पर हो सकती है सजा
आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ दंडनीय अपराध है। ऐसा करते पाए जाने पर आधार अधिनियम की धारा 35 के तहत सजा हो सकती है। UIDAI ने राज्य सरकारों से अनुरोध किया कि वे आधार कार्ड के सत्यापन को लेकर जरूरी गाइडलाइन जारी करें। UIDAI ने बताया है कि किसी भी आधार को mAadhaar ऐप, या आधार क्यूआर कोड स्कैनर के इस्तेमाल से सत्यापित किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- ऐतिहासिक कादरी मंदिर पर अटैक करने की तैयारी में था शारिक, 'इस्लामिक रेजिस्टेंस काउंसिल' का नाम आया सामने

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?