
Shobana campaign for Rajeev Chandrasekhar: वेटरन एक्ट्रेस और डांसर शोभना ने रविवार को बीजेपी प्रत्याशी राजीव चंद्रशेखर के पक्ष में प्रचार करने पहुंची हैं। राजीव चंद्रशेखर बीजेपी प्रत्याशी के रूप में तिरुवनंतपुरम लोकसभा क्षेत्र से मैदान में हैं। चुनाव प्रचार के लिए पहुंची अभिनेत्री शोभना ने यहां प्रेस कांफ्रेंस किया। वह रोड शो सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी।
शोभना रविवार को केरल की राजधानी पहुंचीं। इसके बाद नेय्याट्टिनकारा में राजीव चंद्रशेखर के साथ एक रोड शो में भाग लेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सोमवार (15 अप्रैल) को प्रचार करेंगे।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शोभना ने सक्रिय राजनीति में आने के सवाल पर इनकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि वह पहले मलयालम सीखना चाहती हैं और बाकी सब बाद में ताकि एक्ट्रेस मलयालम भाषा में सही से स्पीच दे सकें। शोभना ने कहा कि मैं सिर्फ अपनी उम्मीदों और सपनों वाली एक अभिनेत्री हूं। बस इतना ही। मैं भी पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होऊंगी क्योंकि मैं भी एक आमंत्रित सदस्य हूं।
रोड शो करेंगी शोभना
सोमवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के साथ-साथ शोभना रविवार की शाम एनडीए उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर के चुनाव प्रचार के लिए नेय्यत्तिनकारा में रोड शो में भी हिस्सा लेंगी। शोभना ने पहले त्रिशूर में भाजपा के श्रीत्रि शक्ति कार्यक्रम में भाग लिया था जिससे यह अफवाह जोरों पर थी कि वह भाजपा में शामिल होंगी। इस दौरान शोभना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजीव चंद्रशेखर को शुभकामनाएं दीं।
तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट, केरल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है। यहां कांग्रेस के नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर सांसद हैं। शशि थरूर को चुनौती देने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने कद्दावर नेता राजीव चंद्रशेखर को मैदान में उतारा है। राजीव चंद्रशेखर, बीजेपी से राज्यसभा सांसद हैं। वह मोदी सरकार में राज्यमंत्री हैं। चंद्रशेखर के पास केंद्र सरकार के कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी रही है।
यह भी पढ़ें:
सीबीआई का दावा: के.कविता ने शरथ चंद्र रेड्डी को दी थी धमकी कि AAP को 25 करोड़ रुपये का चंदा दें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.