विहिप अमेरिका ने विश्व हिंदू कांग्रेस को बाधित करने वालों के खिलाफ दर्ज कराया मामला

अमेरिका में विश्व हिंदू परिषद ने 2018 में दूसरी विश्व हिंदू कांग्रेस (डब्ल्यूएचसी) को कथित रूप से बाधित करने वाले पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
 

वाशिंगटन(Washington). अमेरिका में विश्व हिंदू परिषद ने 2018 में दूसरी विश्व हिंदू कांग्रेस (डब्ल्यूएचसी) को कथित रूप से बाधित करने वाले पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

यह मामला पांच नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ इलिनोइस की 18 ज्यूडीशियल डिस्ट्रिक्ट की सर्किट कोर्ट में दर्ज कराया गया है। इन लोगों पर सम्मेलन में बिना अनुमति प्रवेश करने का षड्यंत्र रचने और अनधिकृत रूप से प्रवेश के लिए फर्जी प्रेस पास और अन्य दस्तावेज बनाने का आरोप लगाया गया है।

Latest Videos

प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने कथित रूप से नारेबाजी कर डब्ल्यूएचसी की कार्यवाही को कुछ देर के लिए बाधित किया था। उन्होंने सभा में मौजूद धार्मिक नेताओं से 'धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ' भारत सरकार के कथित 'कदमों' का विरोध करने की मांग की थी। 

विहिप अमेरिका ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "यह शिकायत 2018 डब्ल्यूएचसी को बाधित किए जाने के करीब एक साल बाद 11 सितंबर 2019 में दर्ज कराई गई।"

विहिप अमेरिका ने आरोप लगाया कि डब्ल्यूएचसी के पूर्ण सत्र के दौरान बचावकर्ताओं और उनके साथियों ने हंगामा किया और प्रस्तोताओं एवं कार्यक्रम में भाग लेने वालों को डराया। शिकायत में मांग की गई है कि बचावकर्ता उनके अनुचित कदमों से आयोजकों को हुए नुकसान की भरपाई करें। पिछले साल डब्ल्यूएचसी में 2500 से अधिक लोगों ने भाग लिया था।

एक मीडिया प्रेस रिलीज के अनुसार अदालत के दस्तावेजों से पता चला है कि नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]
 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता