विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने चांदनी चौक में हनुमान मंदिर गिराए जाने को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, आज सुबह भोर के अंधेरे में ठंड व बारिश की आड़ में केजरीवाल सरकार की अकर्मण्यता चांदनी चौक के हनुमान मन्दिर को खा गई। इस बेहद शर्मनाक घटना ने औरंगजेबी शासन की याद ताजा कर दी।
नई दिल्ली. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने चांदनी चौक में हनुमान मंदिर गिराए जाने को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, आज सुबह भोर के अंधेरे में ठंड व बारिश की आड़ में केजरीवाल सरकार की अकर्मण्यता चांदनी चौक के हनुमान मन्दिर को खा गई। इस बेहद शर्मनाक घटना ने औरंगजेबी शासन की याद ताजा कर दी।
बंसल ने कहा, जब तक विहिप बजरंगदल कार्यकर्ता सुरक्षार्थ डटे थे, कोई मन्दिर को छू ना सका। उन्होंने कहा, ढेड़ माह से केजरीवाल सरकार से गुहार लगाने के बावजूद दिल्ली के चांदनी चौक में हनूमान मन्दिर को आज ढहा दिया गया! सरकार ने ना कोर्ट में अर्जी दी और ना ही विहिप प्रांत अध्यक्ष को मिलने को समय? हिन्दू समाज से ये दुराव आखिर कब तक?
उन्होंने कहा, स्टैंड-अप कॉमेडियन और केजरीवाल जैसी धर्मनिरपेक्ष सरकारें आसानी से हिंदू देवताओं को निशाना बना रहे हैं। इसी वजह से मंदिरों को ध्वस्त किया जा रहा है। शर्मनाक