J&K: कुलगाम में लश्कर का मददगार गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद बरामद

कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। लश्कर के एक मददगार के पास से हथियार व गोला बारूद बरामद किया गया है। बता दें कि खुफिया सूचना के आधार पर कुलगाम पुलिस और सेना की 34-आरआर ने लश्कर-ए-तैयबा के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2021 9:03 AM IST

कुलगाम. कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। लश्कर के एक मददगार के पास से हथियार व गोला बारूद बरामद किया गया है। बता दें कि खुफिया सूचना के आधार पर कुलगाम पुलिस और सेना की 34-आरआर ने  लश्कर-ए-तैयबा के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। वह आतंकवादियों को आश्रय, रसद और अन्य सहायता प्रदान करने में शामिल है। सेना गिरफ्तार किए गए शख्स से पूछताछ कर रही है।

गिरफ्तार आतंकियों के मददगार की पहचान जहूर अहमद भट पुत्र मोहम्मद यूसुफ भट निवासी हटिपोरा कुलगाम के रूप में हुई है। उसके पास से एके-47 की दो मैगजीन, 28 कारतूस, एक पिस्टल और एक ग्रेनेड सहित अन्य सामग्री बरामद हुई है। संबंधित धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है।

बालाकोट में भी बरामद हुई हथियारों की खेप 
बालाकोट में भी एलओसी से सटे डब्बी गांव से आज सुबह हथियार, गोला-बारूद और हथगोले की एक खेप बरामद हुई। बरामदगी में एक पिस्टल, तीन पत्रिकाएं, 35 कारतूस और 5 हैंड ग्रेनेड शामिल हैं। सुरक्षा बलों ने गांव में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

Share this article
click me!