उप राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए प्रत्याशी होंगे जगदीप धनखड़, ऐलान होते ही पीएम मोदी ने बताई बड़ी बात

Vice President of India Election 2022 उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 6 अगस्त को होना है। नामांकन की आखिरी तारीख 19 जुलाई है। इसलिए उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के बारे में शनिवार को अंतिम फैसला होने की उम्मीद है।
 

Dheerendra Gopal | Published : Jul 16, 2022 2:13 PM IST / Updated: Jul 17 2022, 12:05 AM IST

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव (President Election) के बाद उप राष्ट्रपति पद (Vice-President election) के लिए भी चुनाव होना है। शनिवार को बीजेपी संसदीय बोर्ड की मीटिंग में देश के अगले उप राष्ट्रपति प्रत्याशी को लेकर मंथन हुआ। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ऐलान किया कि संसदीय बोर्ड ने उप राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के रूप में जगदीप धनखड़ के नाम पर सहमति जताई है। जगदीप धनखड़ वर्तमान में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं। उधर, राज्यपाल जगदीप धनखड़ के उप राष्ट्रपति पद उम्मीदवार के रूप में घोषणा के बाद पीएम मोदी ने बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जगदीप धनखड़ जी को हमारे संविधान का उत्कृष्ट ज्ञान है। वह विधायी मामलों से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं। मुझे विश्वास है कि वह राज्य सभा में एक उत्कृष्ट अध्यक्ष होंगे और राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सदन की कार्यवाही का मार्गदर्शन करेंगे।

 

भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक शनिवार को दिल्ली में हुई, जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का फैसला हुआ है। शाम साढ़े पांच बजे होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए।

कब होना है उप राष्ट्रपति पद का चुनाव

उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 6 अगस्त को होना है। नामांकन की आखिरी तारीख 19 जुलाई है। इसलिए उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के बारे में शनिवार को अंतिम फैसला हो रहा है। बीजेपी ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है।

कौन कौन संसदीय बोर्ड में?

बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे। इस बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष भी शामिल हैं।

जगदीप धनखड़ के नाम पर बनी सहमति

बीजेपी नेता शनिवार को बैठक के दौरान एनडीए में घटक दलों के नेताओं के साथ उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए नामों पर चर्चा की गई। उसके बाद उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा की गई। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जगदीप धनखड़ के नाम का ऐलान किया। जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं। 

कौन चुनता है उप राष्ट्रपति को?

देश के अगले उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए निर्वाचक मंडल, जो राज्यसभा का अध्यक्ष भी है, में संसद के दोनों सदनों - लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य होते हैं। वर्तमान में भाजपा के पास लोकसभा में 303 सदस्य हैं, जबकि राज्यसभा में उसके 91 सदस्य हैं। राज्यसभा में इन 91 सदस्यों के अलावा 5 मनोनीत सदस्य भी बीजेपी उम्मीदवार को वोट दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

पूर्व सीएम सिद्धारमैया और इस महिला का वीडियो हुआ वायरल, क्यों कार के पीछे भागते हुए रुपयों की गड्डी उछाली?

राष्ट्रीय दलों के डोनेशन में बेतहाशा गिरावट, चंदा में 41.49% की कमी फिर भी कॉरपोरेट्स की पहली पसंद है BJP

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech