Vice President Election: BJD-BRS के सांसद नहीं करेंगे मतदान, जानें चुनाव पर क्या होगा असर?

Published : Sep 08, 2025, 06:50 PM IST
Naveen Patnaik

सार

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान होगा। BJD और BRS ने वोट नहीं डालने का फैसला किया है। मतदान संसद भवन परिसर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। देर शाम तक रिजल्ट आने की उम्मीद है। 

Vice presidential Election: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान होने वाला है। इससे पहले सोमवार को ओडिशा की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजू जनता दल (BJD) और तेलंगाना की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने घोषणा की है कि उनके सांसद वोट नहीं डालेंगे। दोनों पार्टी केंद्र में सत्ताधारी गठबंधन NDA का हिस्सा नहीं है। उनके इस फैसले से विपक्षी उम्मीदवार को मिलने वाले वोट घट सकते हैं। इससे NDA को फायदा मिलेगा।

BJD ने बनाए रखी है NDA और INDIA ब्लॉक से दूरी

BJD का नेतृत्व ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक करते हैं। इस पार्टी ने कहा है कि उसके सांसद चुनाव में शामिल नहीं होंगे। वह भाजपा के नेतृत्व वाले NDA और कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDIA ब्लॉक से समान दूरी की नीति पर चल रही है। BJD सांसद सस्मित पात्रा ने कहा कि नवीन पटनायक ने सीनियर नेताओं, राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्यों और सांसदों के साथ विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा,

हमारा पूरा ध्यान राज्य के विकास और यहां के 4.5 करोड़ लोगों पर है।

 

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब BJD ने चुनाव में हिस्सा न लेने का फैसला किया है। 2012 में हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में भी BJD के सांसदों ने वोट नहीं डाला था।

BJD के फैसले पर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने क्या कहा?

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने कहा, "BJD सांसदों को मतदान से अनुपस्थित रहने का निर्णय लेकर, नवीन बाबू ने अप्रत्यक्ष रूप से एनडीए उम्मीदवार का समर्थन किया है।" भाजपा सांसद प्रदीप पुरोहित ने कहा, "उन्होंने हमारे उम्मीदवार का विरोध नहीं किया है।" ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास ने कहा,

मतदान से अनुपस्थित रहने का मतलब है भाजपा को सपोर्ट करना। यह बीजद के लिए यह साबित करने का अवसर था कि वह भगवा खेमे के विरोध में है।

 

BRS ने कहा- किसानों को नहीं मिल रहा यूरिया, न करेंगे मतदान

बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने कहा कि तेलंगाना में किसानों को यूरिया नहीं मिल रहा है। इसलिए उनकी पार्टी के सांसद उप राष्ट्रपति चुनाव में मतदान नहीं करेंगे। उन्होंने कहा,

यूरिया की किल्लत इतनी ज्यादा है कि लाइन में लगे किसानों के बीच हाथापाई हो रही है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ने इस संकट का समाधान नहीं किया। हम मतदान से दूर रहेंगे। अगर नोटा का विकल्प उपलब्ध होता तो बीआरएस उसे इस्तेमाल करना पसंद करती।

 

एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन को है बड़ी बढ़त

BJD और BRS के मतदान से दूर रहने से NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन की जीत का अंतर बढ़ने की उम्मीद है। एनडीए गठबंधन के पास 427 सांसदों (293 लोकसभा, 134 राज्यसभा) का स्पष्ट बहुमत है। दूसरी ओर इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को सभी विपक्षी पार्टियों से भी वोट मिलता नहीं दिख रहा है। BJD और BRS के मतदान में भाग न लेने के कारण कुल मतदान संख्या कम हो गई है। अब बहुमत का आंकड़ा 386 बताया जा रहा है।

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान

बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी से है। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा इस्तीफा दिए जाने के चलते सीट खाली हुई है।

मंगलवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संसद भवन परिसर में मतदान होगा। लोकसभा और राज्यसभा के सांसद वोट डालेंगे। 6 बजे से मतगणना शुरू होगी। रिजल्ट देर शाम तक आने की उम्मीद है। चुनाव गुप्त मतदान के माध्यम से होगा और सांसदों को वोट डालने के लिए व्हिप की कोई बाध्यता नहीं है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें