Published : Sep 09, 2025, 06:03 AM ISTUpdated : Sep 10, 2025, 12:33 AM IST

Vice President Election: NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने जीता चुनाव, मिले 452 वोट

सार

Vice President Election 2025: NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन भारत के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए हैं। उन्हें 452 वोट मिले। मानसून सत्र के पहले दिन पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके चलते चुनाव करना पड़ा है। विपक्षी दलों के सांसदों ने क्रॉस वोटिंग की है।

08:18 PM (IST) Sep 09

Vice Presidential Election: पीएम मोदी ने दी सीपी राधाकृष्णन को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी है। पीएम ने एक्स पर पोस्ट किया, "सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 जीतने पर बधाई। उनका जीवन सदैव समाज सेवा और गरीबों व हाशिए पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है। मुझे विश्वास है कि वे एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे। हमारे संवैधानिक मूल्यों को सुदृढ़ करेंगे और संसदीय संवाद को आगे बढ़ाएंगे।"

 

 

07:58 PM (IST) Sep 09

उपराष्ट्रपति चुनाव: जयराम रमेश ने कहा- विपक्ष एकजुट

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के बाद सोशल मीडिया पर कहा कि विपक्ष एकजुट है। उन्होंने लिखा, "विपक्ष के सभी 315 सांसद मतदान के लिए उपस्थित हुए हैं। यह अभूतपूर्व 100% मतदान है।"

 

 

07:52 PM (IST) Sep 09

उपराष्ट्रपति चुनाव: विपक्षी सांसदों ने की क्रॉस वोटिंग

उपराष्ट्रपति चुनाव में 768 सांसदों ने हिस्सा लिया। BRS के 4, BJD के 7, अकाली दल के 1 और 1 निर्दलीय सांसद ने वोट नहीं डाला। एनडीए के 427 सांसदों ने मतदान किया है। विपक्ष के 14 सांसदों ने क्रॉस वोटिंग की है।

07:31 PM (IST) Sep 09

सीपी राधाकृष्णन को मिले प्रथम वरियता के 452 वोट

चुनाव आयोग ने मंगलवार शाम को उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे की घोषणा की। सीपी राधाकृष्णन को प्रथम वरियता के 452 वोट मिले। वहीं, विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 प्रथम वरियता वोट मिले।

 

06:49 PM (IST) Sep 09

उपराष्ट्रपति चुनाव: सुदर्शन रेड्डी मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पहुंचे

विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पहुंचे हैं।

 

 

06:15 PM (IST) Sep 09

उपराष्ट्रपति चुनाव: वोटों की गिनती शुरू

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। जल्द रिजल्ट आने की उम्मीद है। इसके साथ ही भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के नाम का ऐलान हो जाएगा। 

 

 

04:36 PM (IST) Sep 09

उपराष्ट्रपति चुनाव: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने डाला वोट

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपना वोट डाला।

 

 

03:08 PM (IST) Sep 09

Vice Presidential Election 2025: क्रॉस वोटिंग की संभावना नहीं

भाजपा सांसद भागवत कराड ने कहा, "महाराष्ट्र और गोवा के सभी 32 सांसद एक साथ निकले हैं। सभी वोट एनडीए उम्मीदवार को मिलेंगे। क्रॉस वोटिंग की कोई आशंका नहीं है। हम उपराष्ट्रपति चुनाव निश्चित रूप से जीतेंगे।"

 

 

02:02 PM (IST) Sep 09

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: गडकरी-खड़गे का वोटिंग मोमेंट

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए मंगलवार को संसद भवन में वोटिंग जारी रही। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपना वोट डाला। साथ ही, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने भी वोटिंग की। एक खास और रेयर पल में नितिन गडकरी और मल्लिकार्जुन खड़गे दोनों एक साथ वोट डालने पहुंचे और दोनों नेताओं को हाथ में हाथ डाले देखा गया।

 

 

12:56 PM (IST) Sep 09

अब देश को नया उपराष्ट्रपति मिलेगा- अखिलेश यादव

सपा प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने कहा, 'हम क्रोनोलॉजी में नहीं जाना चाहते, लेकिन अब नया उपराष्ट्रपति होगा और हमने नए उपराष्ट्रपति के लिए वोट दिया है।'

 

 

11:34 AM (IST) Sep 09

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: राहुल गांधी, सोनिया गांधी वोट डालने पहुंचे

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डालने के लिए संसद भवन पहुंचे।

 

 

11:25 AM (IST) Sep 09

राज्यसभा उपाध्यक्ष और राजनाथ सिंह ने डाला वोट

राज्यसभा के उपाध्यक्ष हरिवंश नारायण सिंह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद भवन में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला।

 

 

10:48 AM (IST) Sep 09

उपराष्ट्रपति चुनाव में बी. सुधर्शन रेड्डी को पूरा समर्थन- तेजस्वी यादव

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हमारा पूरा समर्थन बी. सुधर्शन रेड्डी (इंडिया एलायंस उम्मीदवार और पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज) के साथ है।’

 

10:32 AM (IST) Sep 09

उपराष्ट्रपति चुनाव में हम जीतने जा रहे हैं- सुदर्शन रेड्डी

INDIA गठबंधन के उम्मीदवार और पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि वे बहुत आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा, 'हम जीतने जा रहे हैं। मैं केवल लोगों के विवेक को जागृत करने की कोशिश कर रहा हूं। मैंने यह नहीं कहा कि कोई क्रॉस वोटिंग होगी, मुझे इसका कोई पता नहीं है।'

 

 

10:15 AM (IST) Sep 09

उपराष्ट्रपति चुनाव में संख्या हमारे पास- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि वोटिंग विवेक के आधार पर होती है, इसलिए सिर्फ संख्या मायने नहीं रखती। उन्होंने कहा, 'पूरा देश जानता है कि बीजेपी इस्तेमाल करके फेंक देती है। उपराष्ट्रपति के मामले में भी यही हुआ। लेकिन इस बार संख्या हमारे पक्ष में है।'

 

 

10:12 AM (IST) Sep 09

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: प्रधानमंत्री ने डाला वोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला और संसद भवन से बाहर निकलें।

 

 

08:57 AM (IST) Sep 09

उपराष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग से पहले सीपी राधाकृष्णन राममंदिर पहुंचे

एनडीए के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन आज सुबह लोदी रोड स्थित श्रीराम मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की। उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव से पहले उनका यह दौरा खासा चर्चा में है।

 

 

08:54 AM (IST) Sep 09

उपराष्ट्रपति चुनाव अपडेट: NDA सांसद धर्मेंद्र प्रधान के आवास पहुंचे

एनडीए सांसद आज सुबह केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास पहुंचे, जहां उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई। भाजपा सांसद माया नरोलिया ने कहा, 'हम बहुत खुश हैं और आज उपराष्ट्रपति चुनाव में हम अपना वोट पूरी समझदारी के साथ देंगे।' रिपोर्ट्स के अनुसार, मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और सभी सांसदों की नज़रें इस चुनाव के परिणाम पर टिकी हैं।

07:44 AM (IST) Sep 09

उपराष्ट्रपति चुनाव: कार्यकाल खत्म होने से पहले इस्तीफा

मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कार्यकाल पूरा होने से पहले ही अचानक इस्तीफा दे दिया था, जिसके चलते यह पद खाली हो गया। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, अब तक 6 उपराष्ट्रपति ने कार्यकाल पूरा करने से पहले ही पद छोड़ा है और हर बार चुनाव हुए।

06:42 AM (IST) Sep 09

उपराष्ट्रपति चुनाव: सीपी राधाकृष्णन और बी सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला

भारत का 15वां उपराष्ट्रपति चुने जाने के लिए एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है। सीपी राधाकृष्णन भाजपा के पुराने नेता हैं। वहीं, रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज हैं। मुकाबला 'दक्षिण बनाम दक्षिण' है। राधाकृष्णन तमिलनाडु से और रेड्डी तेलंगाना से हैं।

Read Full Story

06:41 AM (IST) Sep 09

Vice President Election 2025: किसके पास है संख्या बल

बहुमत का आंकड़ा 386 है। एनडीए के पास 427 विधायक हैं। आंकड़ों के अनुसार सीपी राधाकृष्णन की जीत पक्की है। विपक्ष के उम्मीदवार को जीत तभी मिलेगी जब क्रॉस वोटिंग हो। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान गुप्त होता है। पार्टी अपने सांसद को किसी उम्मीदवार को वोट देने के लिए व्हीप जारी नहीं कर सकती।

 

06:33 AM (IST) Sep 09

उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट नहीं डालेंगे ये सांसद!

भारत राष्ट्र समिति (BRS) के 4 राज्यसभा सांसद, बीजू जनता दल (BJD) के 7 राज्यसभा सांसद और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के 1 लोकसभा और 2 राज्यसभा सांसद ने वोटिंग से दूर रहने का फैसला किया है। ऐसे में संभावित मतदाताओं की संख्या घटकर 767 रह जाएगी।

Read Full Story

06:32 AM (IST) Sep 09

उपराष्ट्रपति चुनाव: कितने सांसद डालेंगे वोट

इस चुनाव में लोकसभा के 543 और राज्यसभा के 233 निर्वाचित और 12 मनोनीत सांसद यानी कुल सदस्य वोट डालने के पात्र होते हैं। हालांकि, इस समय 5 राज्यसभा और 1 लोकसभा सीट खाली है। ऐसे में 781 सांसद मतदान के लिए अधिकृत हैं।

06:32 AM (IST) Sep 09

उपराष्ट्रपति चुनाव: कब आएगा रिजल्ट?

उपराष्ट्रपति चुनाव की मतगणना शाम 6 बजे से शुरू होगी। नतीजों का ऐलान मंगलवार देर रात तक या फिर बुधवार सुबह तक होने की संभावना जताई जा रही है।

Read Full Story

06:32 AM (IST) Sep 09

उपराष्ट्रपति चुनाव: अपने राज्यों के सांसदों की मेजबानी करेंगे केंद्रीय मंत्री

इस दौरान केंद्र सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री अपने-अपने राज्यों से जुड़े सांसदों की मेजबानी करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस मौके पर खास जिम्मेदारी निभाएंगे। वे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से आए सांसदों के लिए अपने आवास पर ब्रेकफास्ट मीटिंग आयोजित करेंगे। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल राजस्थान से आए सांसदों की मेजबानी करेंगे। वहीं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बिहार के एनडीए सांसदों के लिए आतिथ्य संभालेंगे।

06:32 AM (IST) Sep 09

उपराष्ट्रपति चुनाव: सुबह 10 बजे वोट डालेंगे पीएम मोदी

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर आज मतदान होगा। वोटिंग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वसुधा स्थित कमरा नंबर F-101 में होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे अपना वोट डालेंगे। मतदान शुरू होने से पहले सुबह 9:30 बजे एनडीए सांसदों की ब्रेकफास्ट मीटिंग होगी, जिसमें सभी सांसद हिस्सा लेंगे।


More Trending News