बी सुदर्शन रेड्डी VS सीपी राधाकृष्णन में कौन ज्यादा अमीर, किसकी प्रोफाइल ज्यादा मजबूत?

Published : Aug 19, 2025, 03:56 PM IST
B Sudarshan Reddy vice president candidate 2025

सार

Vice President Election 2025 : भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर 2025 को होने हैं। एनडीए के उम्मीदवार महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी गठबंधन के पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी सुदर्शन रेड्डी हैं। अब यह मुकाबला दिलचस्प हो गया है। 

Net Worth of CP Radhakrishnan And B Sudarshan Reddy : 9 सितंबर 2025 को भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव होने जा रहा है। एनडीए और विपक्षी इंडिया गठबंधन दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवार नाम फाइनल कर दिए हैं। एनडीए ने जहां महाराष्ट्र के राज्यपाल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सीपी राधाकृष्णन अपना कैंडिडेट बनाया है। तो वहीं कांग्रेसी और उनके सहयोगी दलों ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। दोनों के नाम तय होने के बाद अब यह मुकाबला काफी रोचक हो गया है। अब देखना होगा कि कौन देश का वाइस प्रेसिडेंट बनता है। आइए जानते हैं सीपी राधाकृष्णन और बी सुदर्शन रेड्डी में कौन ज्यादा अमीर है, किसके पास ज्यादा नेटवर्थ है।

कौन हैं जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी

  • 8 जुलाई 1946 को जन्में बी. सुदर्शन रेड्डी का पारिवारिक बैकग्राउंड किसान परिवार से हैं। उनके पिता  इब्राहिमपट्टनम तालुका के अकुला मायलारम गांव में किसान थे।
  • सुदर्शन रेड्डी ने 1971 में हैदराबाद के उस्मानिया यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री प्राप्त कर वकालत शुरू कर दी। 
  • 1988 से 1990 तक रेड्डी आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में सरकार के वकील के रूप में काम किया।
  • 1995 में, उन्हें आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट का स्थायी जज नियुक्त किया गया।
  • 2005 में, उन्हें गौहाटी हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाए गए।
  • 12 जनवरी 2007 को सुदर्शन रे सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के जज बने और 2011 तक इस पद पर रहे।

सीपी राधाकृष्णन की प्रोफाइल

  • सीपी राधाकृष्णन का पूरा नाम चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन है। उनका जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तिरुपुर, तमिलनाडु में हुआ है। 
  • राधाकृष्णन ने पढ़ाई में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की डिग्री ली हुई है।
  • राधाकृष्णन 31 जुलाई 2024 से महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्य कर रहे हैं। 
  • वह फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक झारखंड के राज्यपाल के रूप में कार्य कर चुके हैं।
  • राधाकृष्णन ने1998 में वे पहली बार कोयंबटूर से लोकसभा सांसद बने थे। 1999 में वे फिर से यहीं से चुनाव जीता।
  • राधाकृष्णन 2004 से 2007 के बीच तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं।
  • राधाकृष्णन की गिनती बीजेपी के सीनियर नेताओं में होती है।
  • बताया जाता है कि राधाकृष्णन 14 साल की उम्र से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक बन गए थे।वह 1974 में भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य बने।

कितनी है सी.पी. राधाकृष्णन की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीपी राधाकृष्णन के पास कुल संपत्ति लगभग 67.11 करोड़ है। इसमें उनकी नेटवर्थ करीब ₹64.75 करोड़ है। राधाकृष्णन राजनीति के अलावा बिजनेस से भी जुड़े हुए हैं। तो कह सकते हैं कि राधाकृष्णन करोड़पति हैं।

बी. सुदर्शन रेड्डी के पास कितनी नेटवर्थ?

अगर हम बात पूर्व जज और इंडिया गठबंधन के कैंडिडेट बी सुदर्शन रेड्डी की संपत्ति की बात करें तो उन्होंने अपनी नेटवर्थ को लेकर वैसे तो कोई जानकारी सार्वजनिक रूप से शेयर नहीं की है। लेकिन राधाकृष्णन के मुकाबले उनके पास संपत्ति कम हो सकती है। क्योंकि उनका ना बैकग्राउंड ना तो राजनीति से रहा है और ना ही वह किसी बिजनेस से जुड़े हैं। उनका परिवार खेती करता था।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया