उप राष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ के समर्थन में कई विपक्षी दल, बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस भी साथ

Vice President of India Election 2022 उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 6 अगस्त को होना है। नामांकन की आखिरी तारीख 19 जुलाई है। इसलिए उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान पक्ष और विपक्ष दोनों ने जल्दी-जल्दी कर दिया है। 

Dheerendra Gopal | Published : Jul 17, 2022 5:11 PM IST

नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जोड़तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है। राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मु के समर्थन में आए कई गैर-एनडीए दलों ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भी बीजेपी प्रत्याशी जगदीप धनखड़ के समर्थन का ऐलान किया है। रविवार को नवीन पटनायक की बीजेडी और जगनमोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस ने धनखड़ के समर्थन का ऐलान किया है।

पीएम मोदी के फोन के बाद नवीन पटनायक ने किया ऐलान 

Latest Videos

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाले बीजेडी ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को समर्थन देने का फैसला किया है। बीजद के वरिष्ठ नेता पिनाकी मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के (ओडिशा के मुख्यमंत्री) नवीन बाबू से बात करने के बाद यह फैसला किया गया है कि पार्टी धनखड़ का समर्थन करेगी। बीजद पहले ही एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को अपना समर्थन देने की घोषणा कर चुकी है, जो ओडिशा की रहने वाली हैं।

पिछली बार भी, पटनायक के नेतृत्व वाली पार्टी ने एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का समर्थन किया था, लेकिन उप-राष्ट्रपति चुनाव में, उसने विपक्षी उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी को समर्थन दिया था। बता दें कि बीजेपी और बीजेडी पहले भी गठबंधन में रहे हैं। पटनायक अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में केंद्रीय मंत्री भी थे।

वाईएसआर कांग्रेस भी समर्थन देने का किया ऐलान

जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के कैंडिडेट जगदीप धनखड़ के समर्थन का ऐलान किया है। राज्यसभा में वाईएसआरसीपी के फ्लोर लीडर विजयसाई रेड्डी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने धनखड़ का समर्थन करने का फैसला किया है।

रेड्डी ने कहा कि जगन मोहन गारू ने एनडीए के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन करने का फैसला किया है क्योंकि वह एक किसान के बेटे हैं और एक पिछड़े समुदाय से आते हैं। धनखड़ जाति से जाट हैं, जिन्हें उनके गृह राज्य राजस्थान में ओबीसी में वर्गीकृत किया गया है। 

यह भी पढ़ें:

मार्गरेट अल्वा को उप राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष ने बनाया कैंडिडेट, शरद पवार ने किया ऐलान

उप राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए प्रत्याशी होंगे जगदीप धनखड़, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया ऐलान

पूर्व सीएम सिद्धारमैया और इस महिला का वीडियो हुआ वायरल, क्यों कार के पीछे भागते हुए रुपयों की गड्डी उछाली?

राष्ट्रीय दलों के डोनेशन में बेतहाशा गिरावट, चंदा में 41.49% की कमी फिर भी कॉरपोरेट्स की पहली पसंद है BJP

Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर