एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छात्र एग्जाम देने से पहले गौ माता का आशीर्वाद लेता हुआ दिखाई दे रहा है। गौ माता का आशीर्वाद देने की बजाए उसके साथ गजब ही काम कर देती है।
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज वायरल होते हैं, जिन्हें देखने के बाद कुछ लोग हैरान तो कुछ परेशान हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छात्र एग्जाम देने से पहले गौ माता का आशीर्वाद लेता हुआ दिखाई दे रहा है। गौ माता का आशीर्वाद लेने के लिए वो सड़क किनारे एक गाय के पास चला जाता है। पहले तो वो गौ माता के पैर छूता है और उसके बाद पेट छून की जैसे ही कोशिश करता है। तो गौ माता उसे आशीर्वाद देने की बजाए उल्टा अपनी सींग से ही उस पर हमला करने लगती है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इससे जुड़ा वीडियो अब इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि छात्र जैसे ही पेट पर हाथ फेरता है तभी गौ माता को गुस्सा आ जाता है और वो सींग मारने लगती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- गौ माता लाइक- पूरे साल पढ़ा नहीं और अब पास होने के लिए आशीर्वाद लेने आया है। दूसरे यूजने ने लिखा- बेटा आशीर्वाद दे रही हूं। तीसरे यूजर ने लिखा- आ पास जरा तुझे पास करती हूं।
इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स श्मशान घाट की राख पर रोटी सेकता हुआ दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं उन रोटियों को वहां पर खड़े होकर खा भी रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए हैं। ऐसा इसीलिए क्योंकि किसी ने भी इस तरह की चीज पहले कभी नहीं देखी थी।
ये भी पढ़ें-
नए साल पर दिल्लीवालों को पीएम मोदी का तोहफा, जानें क्या है खास
BJP-AAP के बीच छिड़ी जबरदस्त पोस्टर वॉर, केजरीवाल को बताया GOAT अवतार