वेदों के बारे में जागृति फैलाने के लिए ‘वेद रथ यात्रा’:विहिप

विश्व हिन्दू परिषद ने पूरे देश में वेदों के प्रचार प्रसार के जरिए ‘‘समरता’’को बढ़ावा देने की मुहिम शुरू की है। इसमें एक ओर रथयात्रा एवं यज्ञों का आयोजन तो दूसरी ओर वेद विद्यालय की स्थापना पर जोर दिया जा रहा है।  मोहन भागवत, सर कार्यवाह भैयाजी जोशी के अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के शामिल होने का कार्यक्रम है।
 

नई दिल्ली: विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने पूरे देश में वेदों के प्रचार प्रसार के जरिए ‘‘समरता’’को बढ़ावा देने की मुहिम शुरू की है जिसमें एक ओर रथयात्रा एवं यज्ञों का आयोजन तो दूसरी ओर वेद विद्यालय की स्थापना पर जोर दिया जा रहा है।

मोहन भागवत, भैयाजी जोशी जैसे लोग होंगे शामिल

Latest Videos

विहिप के संरक्षक दिनेशचंद्र ने बताया, ‘‘ इस श्रृंखला में नई दिल्ली के बिड़ला मंदिर के प्रांगण में 9 से 14 अक्टूबर तक ‘‘चतुर्वेद स्वाहाकार महायज्ञ’’ का आयोजन किया गया है । ’’ इसे विश्व हिन्दू परिषद, अशोक सिंघल फाउंडेशन तथा माता मंदिर झंडेवाला आयोजित कर रहे हैं । विहिप के प्रदेश कार्याध्यक्ष वागीश इस्सर ने बताया कि इसमें राष्ट्रीय स्वसंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, सर कार्यवाह भैयाजी जोशी के अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के शामिल होने का कार्यक्रम है।

वेदों के जरिए समाज में को बढ़ावा देगी विश्व हिन्दू परिषद

इसमें संघ से जुड़े विद्या भारती, संस्कार भारती, सेवा भारती, भारतीय मजदूर संघ हिस्सा ले रहे हैं । विहिप के पदाधिकारियों ने बताया कि परिषद एवं अशोक सिंघल फाउंडेशन ने गुरूग्राम में वेद विद्यालय स्थापित किया है। इसका मकसद बच्चों से लेकर बड़ों तक वेद के बारे में जानकारी देना एवं इस बारे में उन्हें जागृत करना है। विहिप ने वेदों के बारे में जागृति फैलाने के लिए ‘वेद रथ यात्रा’ निकाल रही है।

विश्व हिन्दू परिषद के एक पदाधिकारी ने बताया, ‘‘हमारा प्रयास है कि पूरे भारत में वेदों का ज्ञान दिया जए । लोग पहले वेद को देखें, फिर सुने, उसके बाद पढ़े और फिर जीवन में आत्मसात करें । ’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना