
चेन्नई. इंग्लैंड ने चार टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में भारत को 227 रन से मात दी। इसी के साथ इंग्लैंड ने 1-0 से बढ़त बना ली। इस हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा, चेन्नई का विकेट धीमा था। शुरुआती दो दिन में कुछ नहीं हुआ, विकेट बल्लेबाजी के लिए अनुकूल थी। इंग्लैंड ने विपरीत मौसम में भी अच्छी बल्लेबाजी की।
विराट ने कहा, हमने दूसरी पारी में गलतियों से सीखा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। विराट ने कहा, टेस्ट मुश्किल फॉर्मेट है। इंग्लैंड हमसे बेहतर तरीके से तैयार था। पूरे मैच के दौरान वे प्रोफेशनल तरीके से खेले।
हम दबाव नहीं बना पाए- विराट
विराट ने कहा, हम दबाव नही बना पाए। हम इस हार पर कोई बहाना नहीं बनाएंगे। मगर अगले तीन टेस्ट में मुंहतोड़ जवाब देंगे।
22 साल बाद मिली चेन्नई में हार
इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 578 रन बनाए थे। इंग्लिश कैप्टन रूट ने 218 रन की पारी खेली। वहीं, भारत पहली पारी में 337 रन बना पाया। जबकि दूसरी पारी में अश्विन की शानदार गेंदबाजी के बाद इंग्लैंड दूसरी पारी में 178 रन बना पाया। भारत को दोनों पारियों के आधार पर 420 रन का लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में भारत सिर्फ 192 रन बना सका। इसी के साथ भारत को चेन्नई के मैदान में 22 साल बाद हार का सामना करना पड़ा।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.