पीएम मोदी से फिटनेस पर चर्चा करेंगे विराट कोहली, देश के कई बड़े एथलीट भी होंगे शामिल

यूएई में खेले जा रहे आईपीएल के बीच विराट कोहली फिटनेस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा करेंगे। यह चर्चा गुरुवार दोपहर 12 बजे होगी। विराट कोहली ने फैंस और देश के लोगों से फिट इंडिया डायलॉग को देखने की अपील भी की। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 23, 2020 1:40 PM IST / Updated: Sep 23 2020, 07:21 PM IST

नई दिल्ली. यूएई में खेले जा रहे आईपीएल के बीच विराट कोहली फिटनेस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा करेंगे। यह चर्चा गुरुवार दोपहर 12 बजे होगी। विराट कोहली ने फैंस और देश के लोगों से फिट इंडिया डायलॉग को देखने की अपील भी की। 

विराट कोहली ने ट्वीट किया, माननीय पीएम मोदी और मेरी बातचीत सुनिए गुरुवार दोपहर 12 बजे। इस चर्चा में विराट कोहली के अलावा देश के कई बड़े एथलीट भी फिट इंडिया डायलॉग में चर्चा करेंगे। 

Latest Videos

 


फिट इंडिया आंदोलन को हुआ एक साल
पीएम मोदी ने पिछले साल 29 अगस्त को फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की थी। इस आंदोलन की पहली सालगिरह के मौके पर फिट इंडिया डायलॉग कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। हालांकि, कोरोना के चलते यह आयोजन देरी से हो रहा है। 

ये एथलीट होंगे शामिल
इस चर्चा में विराट कोहली के अलावा मॉडल और धावक मिलिंद सोमन, आहार विशेषज्ञ रूतुजा दिवेकर , महिला फुटबॉलर अफशां शामिल होंगे। इस दौरान ये लोग अपने सेहत के राज लोगों से सांझा करेंगे। 

फुटबॉलर अदिति चौहान ने दी प्रतिक्रिया
भारतीय महिला फुटबॉल टीम की गोलकीपर अदिति चौहान ने कहा, पीएम मोदी और खेल मंत्री किरण रिजिजू के साथ राष्ट्रीय मंच पर भारतीय फुटबॉल टीम से महिला प्रतिनिधि और अन्य लोगों द्वारा स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देते देखकर अच्छा लगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट