
Visakhapatnam Firecracker Factory Blast: आंध्र प्रदेश में रविवार को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट से कई लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह ब्लास्ट, राज्य के अनकापल्ली (Anakapalli) जिले में एक पटाखा फैक्ट्री (Firecracker Factory) में हुई। भीषण आग और बारूद की वजह से ब्लास्ट में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई हैं। मरने वालों में कई महिलाएं भी शामिल हैं। इस दुर्घटना में सात से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने पीड़ितों के प्रति अपनी शोक संवेदना जतायी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फैक्ट्री के भीतर अचानक विस्फोट (Blast) हुआ और देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी यूनिट को चपेट में ले लिया। अंदर काम कर रहे मजदूरों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। घायलों को तत्काल विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
गृह मंत्री वी अनीता (Home Minister V Anitha) ने पुष्टि की कि अब तक आठ शव बरामद किए जा चुके हैं और कई घायल इलाज के लिए रवाना किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अभी स्थिति की जानकारी जुटाई जा रही है।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू (CM Chandrababu Naidu) ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। साथ ही उन्होंने गृह मंत्री अनीता और जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों को तुरंत और बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए।
इस हादसे ने एक बार फिर से फायरक्रैकर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स (Firecracker Manufacturing Units) में सुरक्षा मानकों की अनदेखी को उजागर कर दिया है। सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं और लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। आसपास की फैक्ट्रियों में काम करने वाले कामगारों में दहशत का माहौल है। उधर, पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमें मौके पर डटी हुई हैं और आग बुझाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं आसपास की फैक्ट्रियों को भी बंद करवा दिया गया है जिससे कोई और बड़ा हादसा न हो।