
Putin Daughters Profile: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर हैं। दुनियाभर की नजरें उनके इस विजिट पर टिकी हैं। पुतिन के साथ ही उनकी फैमिली और खासकर बेटियों की हिडन लाइफ की भी चर्चा हो रही है। रूसी प्रेसीडेंट खुद अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद प्राइवेट रखते हैं, इसी वजह से लोग उनके बारें में जानने को बेताब रहते हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि पुतिन की कितनी बेटियां हैं, वे क्या करती हैं? कहां रहती हैं और किस तरह की लाइफ जीती हैं?
अलग-अलग रिपोर्ट्स के अनुसार, पुतिन और उनकी पहली पत्नी ल्यूडमिला ओचेरत्नाया की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी का नाम मारिया वोरोत्सोवा और छोटी बेटी का नाम कैटरीना तिखोनोवा है। दोनों बचपन से ही पुतिन की सुरक्षा दायरे में रहीं। न स्कूल में खुले तौर पर पढ़ सकीं, न कभी पब्लिक लाइफ में दिखीं। यूनिवर्सिटी तक उनका एडमिशन फेक नामों से हुआ। पुतिन खुद कहते हैं, 'दोनों की पढ़ाई रूस में ही हुई है और दोनों मॉस्को में रहती हैं।' उनका बचपन बॉडीगार्ड्स और सिक्योरिटी सर्कल में गुजरा। पुतिन ने एक इंटरव्यू में बताया, 'मेरे नाती-नातिन हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि वो आम जिंदगी जिएं।'
पुतिन की बड़ी बेटी मारिया ने मेडिसिन (MBBS) में डिग्री ली है। उनके पास मेडिकल रिसर्च में स्पेशलाइजेशन भी है। वह हेल्थकेयर सेक्टर में कई बड़े प्रोजेक्ट्स, इंटरनेशनल मेडिकल रिसर्च ग्रुप्स का हिस्सा रह चुकी हैं। रॉयटर्स के मुताबिक, मारिया अरबपति बिजनेसवुमन हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान वो फील्ड हॉस्पिटल जाकर घायल सैनिकों का इलाज भी करती दिखीं। मारिया शादीशुदा हैं, उनके बच्चे भी हैं। वह पब्लिक लाइफ से दूर, एकदम शांत और लो-प्रोफाइल लाइफस्टाइल जीती हैं।
पुतिन की छोटी बेटी कैटरीना बिल्कुल अलग किस्म की शख्सियत हैं। वह इंटरनेशनल लेवल की रॉक-एन-रोल डांसर हैं। कई ग्लोबल डांस चैंपियनशिप में पार्ट ले चुकी हैं। उन्होंने साइंस और टेक्नोलॉजी में करियर बनाया है। रूस की बड़ी रिसर्च और हाई-टेक यूनिवर्सिटीज में लीडरशिप रोल निभा चुकी हैं। वो रूस में टेक-इनोवेशन प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाती हैं और कई सरकारी रिसर्च प्रोग्राम में शामिल हैं। उनकी भी शादी हो चुकी है और बच्चा भी है। वह अपनी सोशल लाइफ भी प्राइवेट रखती हैं।
कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा करती हैं कि पुतिन की एक और बेटी है, जिसका नाम एलिजावेटा ओलेगोवना है। इन्हें पुतिन की सीक्रेट बेटी भी कहा जाता है। कहा जाता है कि 22 साल की एलिजावेटा पेरिस में रहती हैं। यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद उन्होंने अपना सोशल मीडिया बंद कर दिया था। हालांकि, पुतिन ने कभी इस दावे की पुष्टि नहीं की है।