आज से डाउनलोड कर सकते हैं नए वोटर ID की PDF कॉपी; जानिए क्या है तरीका ?

Published : Jan 25, 2021, 04:51 PM IST
आज से डाउनलोड कर सकते हैं नए वोटर ID की PDF कॉपी; जानिए क्या है तरीका ?

सार

चुनाव आयोग ने अब अन्य आईडी प्रूफ की तरह वोटर ID भी डिजिटल करने का फैसला किया है। आज से वोटर ID को डाउनलोड किया जा सकेगा। हालांकि, अभी 31 जनवरी तक सिर्फ वे वोटर्स आईडी डिजिटल फॉर्म में ले पाएंगे, जिन्होंने पिछले साल नवंबर-दिसंबर में अप्लाई किया है। हालांकि, एक फरवरी से यह सुविधा सबके लिए शुरू हो जाएगी। 

नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने अब अन्य आईडी प्रूफ की तरह वोटर ID भी डिजिटल करने का फैसला किया है। आज से वोटर ID को डाउनलोड किया जा सकेगा। हालांकि, अभी 31 जनवरी तक सिर्फ वे वोटर्स आईडी डिजिटल फॉर्म में ले पाएंगे, जिन्होंने पिछले साल नवंबर-दिसंबर में अप्लाई किया है। हालांकि, एक फरवरी से यह सुविधा सबके लिए शुरू हो जाएगी। 

नेशनल वोटर्स डे पर इलेक्शन कमीशन ने e-EPIC की शुरुआत की है। EPIC यानी इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड। इसके जरिए आप वोटर आईडी को मोबाइल में डाउनलोड कर पाएंगे। इसका प्रिंट भी लिया जा सकेगा। 

नहीं करना पड़ेगा वोटर आईडी का इंतजार
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को e-EPIC की शुरुआत की। इस दौरान पांच नए वोटर्स को ई-वोटर कार्ड दिए गए। अब यह सुविधा शुरू होने से वोटर ID का इंतजार नहीं करना होगा। वोटर लिस्ट में नाम शामिल होते ही इसे डाउनलोड किया जा सकेगा। 

आप कैसे E-EPIC डाउनलोड कर सकेंगे?

- वोटर पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप या नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल की साइट पर जाकर e-EPIC डाउनलोड करें। 
- अगर आपके पास  e-EPIC नंबर नहीं है और आप e-EPIC डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इलेक्ट्रोरल रोल फॉर्म को http://voterportal.eci.gov.in/ या http://electoralsearch.in/ पर सर्च करें। 
- यहां से e-EPIC नंबर पा सकते हैं। 
- वोटर पोर्टल पर रजिस्टर करें।
- मेन्यू पर जाकर डाउनलोड e-EPIC पर क्लिक करें।
- EPIC नंबर या फॉर्म रैफरेंस नंबर डालें।
- OTP से नंबर वैरिफाई करें। 
- इसके बाद डाउनलोड EPIC पर क्लिक करें।
- अगर दूसरा मोबाइल नंबर है, तो केवाईसी प्रोसेस पूरा करें। 
- इसमें फेस लाइवनेस वैरिफिकेशन भी कर सकते हैं। 
- KYC की मदद से नया नंबर अपडेट करें। इसकी मदद से e-EPIC डाउनलोड किया जा सकेगा।

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला