भाजपा को वोट दिया तो बंगाल में रहना मुश्किल कर देंगे, आसनसोल उपचुनाव से पहले ममता के विधायक की खुलेआम धमकी

पश्चिम बंगाल की आसनसोल और बालीगंज सीटों पर 12 अप्रैल को उपचुनाव होना है। आसनसोल पर दो बार से भाजपा जीतती आ रही है। इस बार टीएमसी यह सीट जीतना चाहती है। उसने धमकी दी है कि यदि वोटरों ने भाजपा को वोट दिया तो रहना मुश्किल कर देंगे। 

आसनसोल। पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा और बालीगंज विधानसभा उपचुनाव (West Bengal By poll) से पहले ममता के एक विधायक की खुलेआम धमकी का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में विधायक मीडिया की मौजूदगी में माइक से कह रहे हैं कि यदि भाजपा को वोट दिया तों बंगाल में रहना मुश्किल कर देंगे। 

वीडियो में टीएमसी विधायक नरेन चक्रवर्ती कह रहे हैं- जो दिल से बीजेपी के समर्थक हैं और लगता है उन्हें बीजेपी को वोट देने से कोई नहीं रोक सकता, तो हमें उन्हें धमकी देनी होगी। हमें उन लोगों को कहना होगा अगर आप वोटिंग के दिन बाहर आए तो हम मानेंगे कि आप भाजपा को वोट देंगे। इसलिए यदि आप वोट डालने निकलते हैं तो आप तय कर लें कि वोटिंग के बाद आपको कहां रहना है। यदि आपको घर में रहना है तो हमें खुशी होगी। 

भाजपा सांसद अनिल बलूनी (Anil Baluni) ने यह वीडियो शेयर किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है– बंगाल में लोकतंत्र का चीरहरण लगातार जारी है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा–  पश्चिम बंगाल में पांडवेश्वर से ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के विधायक नरेन चक्रवर्ती ने आसनसोल (Asansol Loksabha seat) के वोटरों को प्रेस वार्ता में खुलेआम धमकाते हुए कहा कि भाजपा  को वोट दिया तो बंगाल में रहना मुश्किल कर देंगे। बंगाल में लोकतंत्र का चीरहरण निरंतर जारी है। 

लोगों ने कहा– ट्विटर पर पोस्ट करने से कुछ नहीं होगा, FIR कराएं
बलूनी के इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी टीएमसी के प्रति नाराजगी जताई है। कुछ यूजर्स ने उन्हें इसकी एफआईआर कराने की सलाह दी है। संजय नाम के एक यूजर ने कहा कि एफआईआर दर्ज कराएं। ट्विटर पर पोस्ट करने से कोई फायदा नहीं होगा। भाजपा का समर्थन करने के लिए लोगों के साथ बलात्कार और हत्या की गई हैं। यहां वास्तविक खतरा है। कुछ कार्रवाई करें। लोगों की जान मायने रखती है। एक यूजर ने सलाह दी कि आपकी सरकार केंद्र में है। राष्ट्रपति शासन लगाएं। आप लोगों ने बंगाल को छोड़ दिया, इसीलिए यहां के लोगों के मन से डर नहीं निकल रहा है। एक अन्य यूजर ने चुनाव आयोग में शिकायत करने की सलाह दी है। 

12 अप्रैल को होना है उपचुनाव
पश्चिम बंगाल की आसनसोल संसदीय और बालीगंज विधानसभा सीटों 12 अप्रैल को उपचुनाव होना है। इनके नतीजे 16 अप्रैल को जारी किए जाएंगे। आसनसोल सीट पर पहले भाजपा से बाबुल सुप्रियो सांसद थे, लेकिन पिछले साल उन्होंने अपने
पद और फिर भाजपा से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने टीएमसी जॉइन कर ली थी। 2014 और 2019 में बाबुल सुप्रियो भाजपा के टिकट पर आसनसोल से जीते थे। आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि बाबुल सुप्रियो बालीगंज से उम्मीद हैं। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts