भारत में अपना निर्यात बढ़ाएगी वॉलमार्ट, 2027 तक तीन गुना बढ़ाकर 10 अरब डॉलर करने की योजना

वैश्विक खुदरा कंपनी वॉलमार्ट 2027 तक भारत से अपना निर्यात तीन गुना बढ़ाकर सालाना 10 अरब डॉलर करने की योजना बना रहा है। वॉलमार्ट ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया, इस योजना के लिए कंपनी खानपान, दवा, उपभोक्ता उत्पाद, स्वास्थ्य उत्पाद, कपड़े, घरेलू उत्पादों में निर्यात का विस्तार करेगी। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 10, 2020 2:41 PM IST

 नई दिल्ली. वैश्विक खुदरा कंपनी वॉलमार्ट 2027 तक भारत से अपना निर्यात तीन गुना बढ़ाकर सालाना 10 अरब डॉलर करने की योजना बना रहा है। वॉलमार्ट ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया, इस योजना के लिए कंपनी खानपान, दवा, उपभोक्ता उत्पाद, स्वास्थ्य उत्पाद, कपड़े, घरेलू उत्पादों में निर्यात का विस्तार करेगी। इन क्षेत्रों में निर्यात बढ़ाने से इन सामानों के आपूर्तिकर्ताओं के लिए अवसर पैदा होंगे। 

वॉलमार्ट ने कहा, कंपनी की नई प्रतिबद्धता 2027 तक भारत में बने 10 अरब डॉलर मूल्य के सामानों का हर साल निर्यात करना है। कंपनी के इस ऐलान से भारत में एमएसएमई को बढ़ावा मिलेगा। कंपनी इसके लिए फ्लिपकार्ट समर्थ और वॉलमार्ट वृद्धि आपूर्तिकर्ता विकास कार्यक्रम के माध्यम से प्रयास करती रहेगी।
 
व्यवसाय में विस्तार कर पाएंगे भारतीय आपूर्तिकर्ता
वॉलमार्ट इंक के अध्यक्ष डग मैकमिलन ने कहा, दुनियाभर के ग्राहक और समुदाय के लिए मूल्यवर्द्धन करने वाली अंतरराष्ट्रीय खुदरा कंपनी के तौर पर वॉलमार्ट जानती है कि वैश्विक खुदरा क्षेत्र की सफलता में स्थानीय उद्यमियों और निर्माताओं का कितना अहम रोल है। हमें भरोसा है कि भारतीय आपूर्तिकर्ता वॉलमार्ट द्वारा वैश्विक स्तर पर उपलब्ध कराए जाने वाले अवसरों के चलते अपने व्यवसाय में विस्तार कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, आने वाले कुछ सालों में वॉलमार्ट सालाना भारतीय निर्यात में तेजी लाकर भारत में विनिर्माण पहल को समर्थन देकर ज्यादा से ज्यादा स्थानीय कारोबारों को अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों तक पहुंचने का अवसर दिलाएगा। इसके अलावा भारत में नई नौकरियां पैदा कर समृद्धि लाने की राह पर काम करेगा। वॉलमार्ट दुनियाभर में इसी तरीके से भारत में निर्मित उच्च गुणवत्ता के उत्पादों को लाखों ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराता है। 

Share this article
click me!