तो क्या वक्फ़ बोर्ड जेपीसी में निजी जीवन पर हमला से बिगड़ी थी बात

Published : Oct 29, 2024, 05:46 PM ISTUpdated : Oct 30, 2024, 12:27 AM IST
Kalyan Banerjee

सार

वक्फ बोर्ड जेपीसी मीटिंग में सांसद कल्याण बनर्जी और बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच हुई झड़प पर बनर्जी ने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने गंगोपाध्याय पर उकसाने और परिवार को अपशब्द कहने का आरोप लगाया।

Waqf Board JPC meeting: वक्स बोर्ड संशोधन कानून पर बनी जेपीसी की पिछले हफ्ते की मीटिंग सुर्खियों में है। जेपीसी में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच झड़प ने सारी संसदीय मर्यादाएं तोड़ दी। कई दिन बीतने के बाद आरोपी सांसद कल्याण बनर्जी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने दावा किया कि उनको बीजेपी के सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय ने उकसाया था और उनके परिवार को अपशब्द कहे थे।

कल्याण बनर्जी ने विस्तार से बताया क्या हुआ?

सांसद कल्याण बनर्जी ने आरोप लगाया कि जेपीसी अध्यक्ष बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल भी मीटिंग में सत्तापक्ष के सहयोगी के रूप में काम करते रहे। बताया कि पाल शुरुआती विवाद के समय मौजूद नहीं थे लेकिन वह सत्ता पक्ष के प्रति नरम और उनके प्रति कठोर थे। बनर्जी ने बताया कि मैं नियम-कानून का बहुत सम्मान करता हूं। दुर्भाग्य से अभिजीत गंगोपाध्याय ने नियमों का उल्लंघन करते हुए मेरे खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। उस दिन पहले नसीर (कांग्रेस सांसद नसीर हुसैन) और गंगोपाध्याय के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

टीएमसी सांसद ने कहा: उस समय, मैंने उनसे (बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय) पूछा कि वे क्यों चिल्ला रहे हैं। लेकिन वह मुझे, मेरे माता-पिता और मेरी पत्नी को गाली देना शुरू कर दिया। तब अध्यक्ष वहां नहीं थे। उनके आने के बाद वे मेरे प्रति कठोर थे लेकिन उनके प्रति नरम थे। इससे मैं निराश हो गया।

इसलिए तोड़ दी कांच की बोतल...

बंगाल के नेता ने कहा कि उन्होंने हताशा में कांच की बोतल तोड़ दी। उनका कभी भी अध्यक्ष पर बोतल फेंकने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने पाल के उन्हें निलंबित करने के अधिकार पर भी सवाल उठाया। सदस्यों को निलंबित करने का अधिकार अध्यक्ष के पास नहीं है। केवल अध्यक्ष (ओम बिरला) के पास है।

क्या था जेपीसी मीटिंग का पूरा मामला?

सांसद कल्याण बनर्जी और कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक से संबंधित जेपीसी की मीटिंग में कहासुनी की घटना ने राजनीतिक सुर्खियां बटोरी है। पिछले सप्ताह हुई मीटिंग में बवाल के दौरान कांच के टुकड़े और पट्टियां टूटी थीं। दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस के दौरान यह हुआ था। बताया जा रहा है कि गंगोपाध्याय से बहस के दौरान कल्याण बनर्जी ने मेज पर कांच की बोतल पटक दी थी और बोतल के टुकड़े उछाल दिए थे। कांच तोड़ने पर बनर्जी के दाहिने हाथ में चोट लग गई। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए संसद के चिकित्सा केंद्र से ले जाया गया। उनके दाहिने अंगूठे पर 1.5 सेंटीमीटर का घाव और छोटी उंगली पर कट लग गया था। इस घटना के बाद टीएमसी नेता बनर्जी को जेपीसी की अगली मीटिंग से तुरंत सस्पेंड कर दिया गया था। बीजेपी के निशिकांत दुबे निलंबन प्रस्ताव लाया।

यह भी पढ़ें:

OTP डेडलाइन बढ़ी: ट्राई की पहल से अब स्पैम व फिशिंग से मिलेगी मुक्ति

PREV

Recommended Stories

जिन्ना के 'मुन्ना' को भी वंदे मातरम से दिक्कत, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को घेरा
IndiGo Crisis: इंडिगो पर कड़ा एक्शन होगा, सरकार ने संसद में दी चेतावनी