पति का मर्डर करने पत्नी ने किया मौत पर रिसर्च, गूगल सर्च से खुला खौफनाक सच

Published : Oct 29, 2024, 02:12 PM IST
पति का मर्डर करने पत्नी ने किया मौत पर रिसर्च, गूगल सर्च से खुला खौफनाक सच

सार

उडुपी में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को धीमा ज़हर देकर मारा। गूगल पर स्लो पॉइज़न की जानकारी ढूंढने का खुलासा हुआ। मेडिकल लैब से ज़हर लाकर पति के खाने में मिलाती थी।

उडुपी: राज्य के तटीय शहर उडुपी के अजेकार में पत्नी द्वारा पति की हत्या के मामले में एक चौंकाने वाला सबूत मिला है। पता चला है कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारने के लिए गूगल पर स्लो पॉइज़न के बारे में जानकारी खोजी थी। साथ ही, उसका प्रेमी मेडिकल लैब से ज़हर लाकर देता था, यह भी सामने आया है।

उडुपी में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या के मामले में, पति की हत्या की साजिश 5 महीने पहले ही रची गई थी। इसके लिए पत्नी ने गूगल सर्च में इंसान को धीरे-धीरे मारने वाला ज़हर आर्सेनिक ट्राईऑक्साइड के बारे में खोज की थी। आर्सेनिक खाने के बाद कितने दिन में इंसान मरता है? जैसे सवालों पर भी रिसर्च की थी। दिलीप हेगड़े ने गूगल पर यह सब खोजा और अपनी प्रेमिका को यह जानकारी दिखाई। इसके बाद पत्नी ने खुद स्लो पॉइज़न के बारे में गूगल पर जानकारी देखी।

उडुपी में मारे गए होटल व्यवसायी बालकृष्ण पूजारी को खत्म करने के लिए उसकी पत्नी प्रतिमा के प्रेमी दिलीप हेगड़े ने पांच महीने पहले जून में ही उडुपी के रमन्स लैब में आर्सेनिक के बारे में पूछताछ की थी। उसे पता चला कि स्कूल-कॉलेजों के लैब में प्रयोग के लिए इसका इस्तेमाल होता है। इसके बाद उसने पाउडर के रूप में आर्सेनिक ट्राईऑक्साइड 500 एमजी खरीदा। यह पाउडर इस लैब से सिर्फ स्कूल-कॉलेजों को ही दिया जाता है।

यह आर्सेनिक ट्राईऑक्साइड एक हफ्ते पहले बुक करने पर ही मिलता है। इसलिए, दिलीप हेगड़े ने उडुपी के रमन्स लैब में फोन करके आर्सेनिक ट्राईऑक्साइड पाउडर ऑर्डर किया। उसने आर्सेनिक ट्राईऑक्साइड की बोतल की फोटो दिखाकर कहा कि उसे यही चाहिए। उसने खुद को मेडिकल छात्र बताया और कहा कि उसे लैब के लिए आर्सेनिक चाहिए। फिर उसने ऑर्डर करके सीधे रमन्स लैब जाकर पैसे दिए।

एक हफ्ते बाद, लैब कर्मचारी ने आर्सेनिक आने पर दिलीप हेगड़े को फोन किया। फिर दिलीप के पते पर पार्सल भेजा गया। अगस्त तक दिलीप ने इंतजार किया और फिर स्लो पॉइज़न देने को कहा। प्रतिमा ने गणेशोत्सव के दौरान पति को खाना देते समय इस स्लो पॉइज़न को खाने में मिलाना शुरू कर दिया। वह रोज़ थोड़ा-थोड़ा पाउडर खाने में मिलाकर देती थी। पत्नी द्वारा दिया गया ज़हरीला खाना खाने से व्यवसायी बालकृष्ण पूजारी की मानसिक और शारीरिक स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती गई।

इस तरह उसकी तबियत बिगड़ती रही और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आखिरकार, परिवार वालों ने मिलकर राज्य के कई बड़े अस्पतालों में उसका इलाज कराया और उसे मौत के मुंह से बचाया। लेकिन, पति के ज़िंदा रहने को बर्दाश्त न कर पाने वाली पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर खुद उसके सीने पर बैठकर दम घोंटकर उसकी हत्या कर दी। फिर, अंतिम संस्कार करके रोने का नाटक करने वाली पत्नी का भंडाफोड़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने कर दिया।

PREV

Recommended Stories

आसमान में बदल जाएगा फाइटर जेट का आकार, भारत ने वो किया जो दुनिया के चंद देश कर पाए हैं!
मंदिर जाने से मना करने वाले ईसाई अफसर Samuel Kamalesan का सस्पेंशन एकदम सहीः SC