वायनाड लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, राहुल गांधी ने दर्ज की भारी मतों से जीत

WAYANAD Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए RAHUL GANDHI, Indian National Congress ने 647445 (+ 364422) वोट हासिल करके जीत दर्ज की है।

WAYANAD Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने वायनाड सीट पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को उम्मीदवार बनाया था । राहुल यहां से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे थे । बीजेपी ने के. सुरेन्द्रन (K Surendran) और भाकपा ने एनी राजा को टिकट दिया था । RAHUL GANDHI, Indian National Congress ने  647445 (+ 364422) वोट हासिल करके जीत दर्ज की है। 

RAHUL GANDHI

Latest Videos

इंडियन नेशनल काँग्रेस

RAHUL GANDHI

इंडियन नेशनल काँग्रेस

2.85 लाख से ज्यादा की बढ़त बनाई है। 

वायनाड लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- कांग्रेस नेता गांधी 2019 में यूपी के अमेठी के साथ ही केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़े थे। अमेठी में वह हार गए थे, लेकिन वायनाड सीट जीत गए थे।

- राहुल गांधी के खिलाफ 5 केस दर्ज थे। पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले राहुल ने अपनी संपत्ति 15.88 करोड़ रुपए से अधिक बताई थी। उनपर 72.01 लाख रुपए कर्ज था।

- 2014 के चुनाव में कांग्रेस के एम आई शनावास को जीत मिली थी। उनपर कोई केस दर्ज नहीं था।

- पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले शनावास के पास 2.71 करोड़ रुपए की संपत्ति थी। उनपर 77.11 लाख रुपए कर्ज था।

- 2009 के चुनाव में भी कांग्रेस के एम आई शनावास को वायनाड में जीत मिली थी।

- एम आई शनावास ने 2009 में अपनी संपत्ति 2.39 करोड़ रुपए से अधिक बताई थी। उनपर 25.48 लाख रुपए कर्ज था।

- वायनाड में तीन नगरपालिका शहर (कलपेट्टा, मननथावाडी, और सुल्तान बाथेरी) हैं।

- वायनाड जिले की अनुमानित जनसंख्या 846,637 है। इसमें तीन विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

नोटः वायनाड लोकसभा चुनाव 2019 में यहां पर कुल वोटर 1359679 थे, जबकि 2014 में कुल मतदाता 1249420 थे। राहुल गांधी 706367 वोट पाकर 2019 के चुनाव में सांसद बने। उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार पीपी सुनीर 431770 वोटों से मात दी थी। पीपी सुनीर को कुल 274597 वोट मिला था। वहीं, वायनाड की जनता ने 2014 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी एमआई शनावास को सांसद बनाया था। कुल 377035 वोट मिला था। दूसरे नंबर पर रहने वाले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी सत्यन मोकेरी को 356165 वोट मिला था। हार का अंतर सिर्फ 20870 वोट था।

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज