Waynad landslide: भूस्खलन इलाके का दौरा करेंगे पीएम, पीड़ितों का भी हाल जानेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के वायनाड में 10 अगस्त को भूस्खलन प्रभावित इलाके का दौरा करने वाले हैं। वह आपदा प्रभावित लोगों से मिलकर बातचीत भी करेंगे। 

नेशनल न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे। 10 अगस्त को वह प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के साथ पीड़ितों से भी मुलाकात करेंगे। वायनाड में अब तक 413 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 152 लोगों के लापता होने की खबर है। सैकड़ों घायलों का अभी भी अस्पतालों में इलाज भी चल रहा है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री विशेष विमान से कुन्नूर पहुंचेंगे। 

राहत शिविरों में लोगों का हाल लेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी कुन्नूर से हेलीकॉप्टर के जरिए बाढ़ और भूस्खलन क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। वह वायनाड की त्रासदी का हाल देखने के बाद राहत शिविरों में भी जाएंगे। पीएम शिविरों में जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे। सूचना के मुताबिक राहत कैंप में अभी भी 10 हजार से अधिक लोग रह रहे हैं।

Latest Videos

पढ़ें वायनाड लैंडस्लाइड पर BJP नेता के बिगड़े बोल, 'जहां गौ माता का खून गिरेगा...'

वायनाड त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग
प्रधानमंत्री कुन्नूर पहुंचने के साथ केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के साथ भूस्खलन क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। वहीं इस त्रासदी को लेकर विपक्ष ने मांग की है कि केंद्र सरकार इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करे। इतनी बड़ी संख्या में जनहानि ने सैकड़ों परिवारों की खुशियां छीन ली हैं। 

राहुल गांधी के संसद में भाषण के बाद पीएम का वायनाड दौरा घोषित
राहुल गांधी ने वायनाड की त्रासदी का जिक्र संसद में किया था। उन्होंने कहा था, मैं केंद्र सरकार से वायनाड के लिए एक व्यापक पुनर्वास पैकेज का समर्थन करने का आग्रह करता हूं। इस पैकेज में प्रभावित समुदायों की मदद के लिए आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे का निर्माण शामिल होना चाहिए। केंद्र सरकार को लोगों को मिलने वाले मुआवजे को भी बढ़ाना चाहिए। राहुल गांधी के भाषण के बाद ही पीएम के वायनाड दौरा घोषित किया गया। 

अब तक 413 पहुंची मौतों की संख्या
वायनाड त्रासदी में अब तक मरने वालों की संख्या 413 पहुंच गई है। 152 लोग अभी भी लापता हैं। राहत और बचाव कार्य में लगी टीमें लापता लोगों की तलाश कर रही हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी