दिल्ली हादसे पर आई जांच रिपोर्ट, राउज आईएएस कोचिंग सेंटर और सिविक बॉडी दोषी

दिल्ली कोचिंग सेंटर के बेसमेंट मे पानी भर जाने से हुए हादसे में तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत पर जांच कमेटी ने रिपोर्ट सौंप दी है। पड़ताल में राउज आईएएस कोचिंग सेंटर और एमसीडी और फायर डिपार्टमेंट को घटना का जिम्मेदार ठहराया गया है। 

Yatish Srivastava | Published : Aug 8, 2024 3:51 AM IST

नई दिल्ली। दिल्ली के राउज आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश दिए गए थे। जांच रिपोर्ट में एमसीडी, अग्निशमन विभाग के साथ कोचिंग सेंटर की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है। घटना के लिए तीनों दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।  

कोचिंग सेंटर ने बेसमेंट का किया गलत प्रयोग
राजस्व मंत्री को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि राउज आईएएस कोचिंग सेंटर के मालिक और प्रबंधन ने अभ्यर्थियों की जान की परवाह किए बिना बेसमेंट में लाइब्रेरी बनाकर स्थान का दुरुपयोग किया। मैनेजमेंट आपराधिक लापरवाही का जिम्मेदार है। बेसमेंट बनी लाइब्रेरी में एक ही छोटा इंट्रेंस और एक्जिट का रास्ता था जो किसी भी हादसे के दौरान अभ्यर्थियों के सुरक्षित निकलने के लिए पर्याप्त नहीं था। 

Latest Videos

पढ़ें दिल्ली कोचिंग हादसा: MHA की जांच कमेटी गठित, 10 लाख मुआवजा का ऐलान, 20 सेंटर सील

जांच रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा
मजेस्ट्रेटी जांच में ये पता चला है कि कोचिंग की बिल्डिंग में नियमों की अनदेखी की गई है। इस कोचिंग सेंटर को पहले भी एमसीडी और फायर डिपार्टमेंट के अफसरों ने देखा था लेकिन कोई सख्त कदम नहीं उठाया। जांच में पता चला है कि जिस बिल्डिंग में कोचिंग चल रही थी उसके व्यायसायिक प्रयोग की परमीशन थी। इसके लिए किसी फायर एनओसी की जरूरत तो नहीं होती लेकिन यहां कोचिंग सेंटर चलना था और इसकी ऊंचाई भी नौ मीटर से अधिक थी। इसलिए फायर ब्रिगेड को जांच करनी चाहिए थी।  

एमसीडी और फायर डिपार्टमेंट ने नहीं निभाई जिम्मेदारी
दिल्ली कोचिंग सेंटर में हुई घटना के लिए एमसीडी और फायर डिपार्टमेंट भी उतनी ही जिम्मेदार है। दोनों ने विभागीय निरीक्षण में लापरवाही से काम लिया। नियमों के उल्लंघन के बाद भी कोचिंग सेंटर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। यदि विभाग ने अपने काम के प्रति सजगता दिखाई होती तो शायद हादसा न होता। 

बीते 27 जुलाई को दिल्ली के राजेंद्र नगर में बारिश के बाद राउस आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बनी लाईब्रेरी में पानी भर जाने से तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.