अरविंद केजरीवाल जेल में, इस बार स्वतंत्रता दिवस पर आप की ये नेता फहराएंगी झंडा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं। ऐसे में उन्होंने उप राज्यपाल को पत्र लिखकर यह बताया है कि इस बार उनके स्थान पर स्वतंत्रता दिवस पर आप नेता आतिशी मारलेना ध्वाजारोहण करेंगी।    

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति घोटाले मामले में फंसे होने के कारण तिहाड़ जेल में बंद हैं। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा रोहण कौन करेगा इसे लेकर कुछ समय से चर्चा तेज हो गई है। हालांकि केजरीवाल ने जेल से ही उप राज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर स्पष्ट कर दिया है कि उनकी अनुपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस पर आप मंत्री आतिशी मारलेना झंडा फहराएंगी। 

छत्रसाल स्टेडियम में इंडिपेंडेंस डे पर होता है आयोजन
हर साल स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में भव्य आयोजन किया जाता है। सीएम अरविंद केजरीवाल इस दिन ध्वाजारोहण करने के साथ जनता को संबोधित भी करते हैं। मुख्यमंत्री परेड को सलामी भी देते हैं। इस दौरान स्टेडियम में कई सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है। इसमें कई स्कूलों के बच्चे भी शामिल होते हैं।

Latest Videos

पढ़ें केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज

केजरीवाल ने पत्र में लिखी ये बातें
आम आदमी पार्टी प्रवक्ता के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को लिखे पत्र में कहा है कि मैं जेल में हूं इसलिए इस बार स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण नहीं कर पाउंगा। ऐसे में मेरी जगह आप नेता आतिशी झंडा फहराएंगी। इस दौरान वह जनता को संबोधित करेंगी। यह निर्णय उन्होंने दिल्ली सरकार की मान्यताओं और परंपराओं को ध्यान में रखकर लिया है।

केजरीवाल की बेल याचिका खारिज
अरविंद केजरीवाल की बेल याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। उन्हें सीबीआई ने शराब नीति घोटाले में संदिग्ध पाए जाने पर अरेस्ट किया गया है। कोर्ट ने ये भी कहा है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी अमान्य नहीं है। जमानत के लिए केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट में याचिका दाखिल करने की अनुमति दी गई है। दिल्ली शराब घोटाले में केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट में सुनवाई के बाद 1 अप्रैल को उन्हें तिहाड़ भेज दिया गया था। चुनाव के दौरान उनको 1 जून तक की अंतरिम जमानत मिली थी जिसके बाद वह फिर से  जेल चले गए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!