स्वाति मालीवाल केस में बड़ा खुलासा, हमले के बाद आरोपी विभव के साथ थे केजरीवाल

स्वाती मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से की गई जांच के बाद तैयार चार्जशीट में आरोपी  विभव कुमार के साथ अरविंद केजरीवाल का नाम भी सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि स्वाती से मारपीट और हमले के तुरंत बाद विभव केजरीवाल के साथ थे। 

Yatish Srivastava | Published : Aug 7, 2024 7:30 AM IST / Updated: Aug 07 2024, 03:11 PM IST

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले ही शराब नीति घोटाले मामले में वह मार्च से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं। हाईकोर्ट से उनकी बेल याचिका भी खारिज कर दी गई है। और अब स्वाती मालीवाल मारपीट मामले में भी उनका नाम शामिल होता दिख रहा है। दिल्ली पुलिस की ओर से तैयार की गई चार्जशीट में ये बात शामिल की गई है कि स्वाती से मारपीट के तुरंत बाद आरोपी बिभव कुमार अरविंद केजरीवाल के साथ थे। ऐसे में अब पुलिस घटना के समय और केजरीवाल की विभव के साथ उपस्थिति के समय की जांच कर रही है। आरोप पत्र में स्वाती पर हमले को बड़ी साजिश का हिस्सा बताया जा रहा है।

स्वाती से मारपीट के समय क्या मौके पर थे केजरीवाल?
आप नेता स्वाती मालीवाल के केस ने केजरीवाल के सिर का दर्द और बढ़ा दिया है। दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में ये बात सामने आ रही है कि स्वाति मालीवाल से मारपीट के तुरंत बाद आरोपी बिभव कुमार और केजरीवाल साथ में थे। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या घटना के समय केजरीवाल भी बिभव के साथ थे या घटना के बाद वह केजरीवाल के पास चले गए थे। बिभव कितनी देर बाद केजरीवाल के पास गए। ऐसे कई सवालों के जवाब तलाशने  में दिल्ली पुलिस जुट गई है। 

Latest Videos

पढ़ें अरविंद केजरीवाल जेल में, इस बार स्वतंत्रता दिवस पर आप की ये नेता फहराएंगी झंडा

स्वाती ने जताया था बड़ी साजिश का अंदेशा
स्वाती मालीवाल ने अपने खिलाफ बड़ी साजिश का अंदेशा जताया था। उन्होंने कहा कि आप के सभी नेता मेरे खिलाफ हो गए हैं। आप नेताओं के कड़े रुख और विरोधी बयानों को देखते हुए उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके खिलाफ कोई बड़ी साजिश रची जा रही है। स्वाती ने घटना के बाद जान के खतरे की बात भी कही थी।  

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.