स्वाती मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से की गई जांच के बाद तैयार चार्जशीट में आरोपी विभव कुमार के साथ अरविंद केजरीवाल का नाम भी सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि स्वाती से मारपीट और हमले के तुरंत बाद विभव केजरीवाल के साथ थे।
नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले ही शराब नीति घोटाले मामले में वह मार्च से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं। हाईकोर्ट से उनकी बेल याचिका भी खारिज कर दी गई है। और अब स्वाती मालीवाल मारपीट मामले में भी उनका नाम शामिल होता दिख रहा है। दिल्ली पुलिस की ओर से तैयार की गई चार्जशीट में ये बात शामिल की गई है कि स्वाती से मारपीट के तुरंत बाद आरोपी बिभव कुमार अरविंद केजरीवाल के साथ थे। ऐसे में अब पुलिस घटना के समय और केजरीवाल की विभव के साथ उपस्थिति के समय की जांच कर रही है। आरोप पत्र में स्वाती पर हमले को बड़ी साजिश का हिस्सा बताया जा रहा है।
स्वाती से मारपीट के समय क्या मौके पर थे केजरीवाल?
आप नेता स्वाती मालीवाल के केस ने केजरीवाल के सिर का दर्द और बढ़ा दिया है। दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में ये बात सामने आ रही है कि स्वाति मालीवाल से मारपीट के तुरंत बाद आरोपी बिभव कुमार और केजरीवाल साथ में थे। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या घटना के समय केजरीवाल भी बिभव के साथ थे या घटना के बाद वह केजरीवाल के पास चले गए थे। बिभव कितनी देर बाद केजरीवाल के पास गए। ऐसे कई सवालों के जवाब तलाशने में दिल्ली पुलिस जुट गई है।
पढ़ें अरविंद केजरीवाल जेल में, इस बार स्वतंत्रता दिवस पर आप की ये नेता फहराएंगी झंडा
स्वाती ने जताया था बड़ी साजिश का अंदेशा
स्वाती मालीवाल ने अपने खिलाफ बड़ी साजिश का अंदेशा जताया था। उन्होंने कहा कि आप के सभी नेता मेरे खिलाफ हो गए हैं। आप नेताओं के कड़े रुख और विरोधी बयानों को देखते हुए उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके खिलाफ कोई बड़ी साजिश रची जा रही है। स्वाती ने घटना के बाद जान के खतरे की बात भी कही थी।