वायनाड पहुंचे एक्टर मोहनलाल, रेस्क्यू कार्य का लिया जायजा, अब तक 358 की मौत

मलयालम फिल्म अभिनेता मोहन लाल शनिवार को वायनाड पहुंचे और हालात का जायजा लिया। सेना में लेफ्टिनेंट की उपाधि प्राप्त मोहना लाल ने जवानों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में भी जानकारी ली। 

नेशनल डेस्क। केरल के वायनाड में तबाही का मंजर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सेना और एनडीआरएफ की ओर से लगातार पांचवें दिन रेस्क्यू कार्य जारी है। शनिवार को मलयालम फिल्म अभिनेता मोहन लाल भी  वायनाड पहुंचे और हादसा प्रभावित इलाके का दौरा किया। अभिनेता ने सेना की ओर से किए जा रहे राहत और बचाव कार्य का भी जायजा लिया। मलयालम अभिनेता टेरीटोरियल आर्मी में ऑनरेरी लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। वह आर्मी कैंप पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन को लीड कर रहे अधिकारियों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि घटनास्थल को देखकर स्थिति की भयावहता का जायजा लिया जा सकता है।  

मोहन लाल ने कहा- रेस्क्यू टीम का दिल से सलाम
मोहन लाल ने वायनाड में घटनास्थल का दौरा करने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल सेना के जवानों, एनडीआरएफ की टीम, वायु सेना के हेलीकॉप्टर और नौसेना की टीम के साथ कई स्वयंसेवी संगठनों की ओर से किया जा रहे रेस्क्यू कार्य के लिए उन्हें दिल से सलाम है। अपनी जान खतरे में डालकर वे लोगों को मौत के मुंह से निकालकर ला रहे हैं। 

Latest Videos

पढ़ें वायनाड में मौतों की संख्या पर राज्यपाल का दावा, अभी मिले शव भूस्खलन वाले नहीं

पुनर्वास के लिए तीन करोड़ देने का वादा
मोहन लाल ने ये भी कहा है कि उनकी संस्था विश्वशांति फाउंडेशन की ओर से वायनाड में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के पुनर्वास के लिए तीन करोड़ रुपये देने का वादा किया है। मोहनलाल ने कहा कि प्रकृति के प्रकोप ने पूरे गांव के गांव बर्बाद कर दिए है। उन्होंने मुंडक्कई एलपी स्कूल का पुनर्निर्माण कराने का भी वादा किया। 

वायनाड में अब  तक 358 की मौत
केरल में लगातार शव मिलने का सिलसिला जारी है। अब तक रेस्क्य ऑपरेशन में 358 लोगों क शव बरामद किए जा चुके हैं। इसके अलावा अभी भी 200 से अधिक लोग लापता है जिनकी तलाश की जा रही है। बारिश के कारण रेस्क्यू कार्य में भी परेशानी हो रही है।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी