टीम इंडिया की मीटिंग तक पहुंचा किसान आंदोलन का मुद्दा, विराट बोले- खिलाड़ियों ने की चर्चा

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम की मीटिंग में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई। यह जानकारी खुद क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दी। शुक्रवार से भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। पहली मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 4, 2021 12:27 PM IST

नई दिल्ली. कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम की मीटिंग में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई। यह जानकारी खुद क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दी। शुक्रवार से भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। पहली मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। 

विराट कोहली इंग्लैंड सीरीज से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं के सवालों के जवाब दे रहे थे। इस दौरान जब उनसे किसान आंदोलन के बारे में पूछा गया,  तो उन्होंने कहा, जब भी देश में कोई मुद्दा होता है, हम सभी इस बारे में बात करते हैं और अपनी राय रखते हैं। टीम इंडिया की मीटिंग में भी इस मुद्दे पर संक्षिप्त चर्चा हुई। इसके बाद टीम प्लान पर बात हुई। 

यह एकजुट रहने का वक्त- विराट कोहली
इससे पहले विराट कोहली ने ट्वीट किया था, असहमतियों के इस दौर में एकजुट रहिए। किसान हमारे देश का एक अभिन्न हिस्सा हैं और मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच एक सौहार्दपूर्ण समाधान निकल जाएगा ताकि शांति हो और सभी मिलकर आगे बढ़ सकें।

दरअसल, रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग, अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस समेत कई विदेशी हस्तियों ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किए थे। वहीं, इसके जवाब में भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपील की है कि किसी भी विदेशी हस्ती को बिना तथ्य जांचे, इस मामले में अपनी राय नहीं रखनी चाहिए।

Share this article
click me!