टीम इंडिया की मीटिंग तक पहुंचा किसान आंदोलन का मुद्दा, विराट बोले- खिलाड़ियों ने की चर्चा

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम की मीटिंग में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई। यह जानकारी खुद क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दी। शुक्रवार से भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। पहली मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 4, 2021 12:27 PM IST

नई दिल्ली. कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम की मीटिंग में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई। यह जानकारी खुद क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दी। शुक्रवार से भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। पहली मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। 

विराट कोहली इंग्लैंड सीरीज से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं के सवालों के जवाब दे रहे थे। इस दौरान जब उनसे किसान आंदोलन के बारे में पूछा गया,  तो उन्होंने कहा, जब भी देश में कोई मुद्दा होता है, हम सभी इस बारे में बात करते हैं और अपनी राय रखते हैं। टीम इंडिया की मीटिंग में भी इस मुद्दे पर संक्षिप्त चर्चा हुई। इसके बाद टीम प्लान पर बात हुई। 

Latest Videos

यह एकजुट रहने का वक्त- विराट कोहली
इससे पहले विराट कोहली ने ट्वीट किया था, असहमतियों के इस दौर में एकजुट रहिए। किसान हमारे देश का एक अभिन्न हिस्सा हैं और मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच एक सौहार्दपूर्ण समाधान निकल जाएगा ताकि शांति हो और सभी मिलकर आगे बढ़ सकें।

दरअसल, रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग, अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस समेत कई विदेशी हस्तियों ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किए थे। वहीं, इसके जवाब में भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपील की है कि किसी भी विदेशी हस्ती को बिना तथ्य जांचे, इस मामले में अपनी राय नहीं रखनी चाहिए।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर