Weather Report Today: दिल्ली समेत 7 राज्यों में लू का कहर, आंधी-बिजली का डबल अटैक

Published : Apr 15, 2025, 07:30 AM IST
Heatwave Alert

सार

देश के पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत 7 राज्यों में अगले 5 दिन भीषण लू का खतरा, IMD ने गर्मी और आंधी-पानी का अलर्ट जारी किया। जानें कहां-कहां गिर सकती है बिजली और होगी बारिश।

Heatwave Alert: देश के उत्तरी, मध्य और पश्चिमी भागों में गर्मी ने एक बार फिर अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में अगले पांच दिनों तक लू और भीषण गर्मी का असर दिखाई देगा।

5 डिग्री तक टेंप्रेचर बढ़ने की संभावना

तापमान में 5 डिग्री तक बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है, जिससे लोगों को दिन के साथ-साथ रात में भी राहत नहीं मिलेगी। 16 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे उत्तर-पश्चिम भारत में तेज बारिश, बिजली गिरने और आंधी का असर देखने को मिलेगा।

कहां-कहां पड़ेगा असर?

  1. राजस्थान: 19 अप्रैल तक भीषण गर्मी, 15-19 अप्रैल तक पूर्वी राजस्थान में लू का असर
  2. गुजरात: 15-17 अप्रैल तक गर्म हवाएं और उमस
  3. पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी मध्यप्रदेश: 16-18 अप्रैल के बीच लू का खतरा
  4. केरल और महाराष्ट्र: 15 अप्रैल को गर्म और आर्द्र मौसम
  5. मध्य और पश्चिम भारत: गरज-चमक के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं
  6. ओडिशा, बिहार, झारखंड, पूर्वोत्तर राज्य: 18 अप्रैल तक ओलावृष्टि और भारी बारिश

कब मिलेगी गर्मी से राहत?

मौसम विभाग के अनुसार 19-20 अप्रैल से तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट संभव है। इससे पहले 18 अप्रैल तक लू और भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम है।

चक्रवाती सर्कुलेशन और विक्षोभ का डबल इफेक्ट

तीन अलग-अलग चक्रवाती परिसंचरण फिलहाल देश के अलग-अलग हिस्सों में सक्रिय हैं – दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश, मन्नार की खाड़ी और बांग्लादेश में। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ 18-19 अप्रैल को अपने चरम पर होगा, जिससे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड में ओलावृष्टि हो सकती है।

PREV

Recommended Stories

राजकोट में दर्दनाक हादसाः गौशाला में जहरीला चारा खाने से 70 से ज्यादा गायों की मौत
केरल में NDA की शानदार जीत से गदगद हुए पीएम मोदी, बोले- थैंक्यू तिरुवनंतपुरम